उत्तर प्रदेश में सर्दी की छुट्टियां समाप्त हो चुकी है आज से खुल रहे हैं स्कूल, लेकिन अधिक सर्दी के चलते डीएम तय कर सकते हैं अवकाश

Winter holiday: उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में सर्दी की छुट्टियां आज समाप्त हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने छुट्टियो को आगे बढ़ाया नहीं है अभी तक। इसके साथ ही विद्यालय बुधवार से निर्धारित समय पर खुलेंगे और पठन-पाठन होगा। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक की थी इसके साथ-साथ ही 15 जनवरी बुधवार से विद्यालय पूर्व निर्धारित समय सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 तक चलेगें।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि निदेशालय की ओर से छुट्टियां को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। आवश्यकता अनुसार जिला स्तर पर डीएम अपने जिले की छुट्टियां बढ़ा सकता है वहीं बुधवार से माध्यमिक विद्यालय भी पूर्व निर्धारित समय सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 तक चलेंगे। जानकारी अनुसार आपको बता दें कि पूर्व में ठंड को देखते हुए मकर संक्रांति तक विद्यालयों का समय सुबह 10 से दोपहर 3:00 तक कर दिया गया था इसमें भी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आगे कोई बदलाव नहीं किया है