Movie prime

सीतामढ़ी -मोतिहारी वाया शिवहर नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू,70 किलोमीटर बनकर तैयार होगा

सीतामढ़ी -मोतिहारी वाया शिवहर नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू,70 किलोमीटर बनकर तैयार होगा
 
सीतामढ़ी -मोतिहारी वाया शिवहर नई रेल लाइन
Work of land acquisition for Sitamarhi-Motihari via Shivhar new railway line has started, 70 km will be completed

सीतामढ़ी मोतिहारी वाया शिवहर नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है सीतामढ़ी मोतिहारी वाया शिवहर नई रेल खंड को रेलवे द्वारा 70 किलोमीटर में बनाकर तैयार किया जाएगा।

हो चुका है भूमि अधिग्रहण का काम शुरू 

सीतामढ़ी में शिवहर के बीच कुल 28 किलोमीटर के एरिया में रेल लाइन के भूमि सर्वे पर अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है इस 28 किलोमीटर में सीतामढ़ी जिला के कुल 18 किलोमीटर क्षेत्र आते हैं । बाकी के 10.6 किलोमीटर का एरिया क्षेत्र शिवहर जिला के अंतर्गत आएगा। इस रेल खंड में कुल 13 पुल तो 62 पुलिया तैयार की जाएगी वहीं तीस रेलवे संमपार फाटक भी तैयार किए जाएंगे। सीतामढ़ी के बाद रेवासी धन कोल व शिवहर में रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे।

इस समय तक 50 करोड रुपए का मुआवजा बांट दिया गया 

आपको बता दे की जिला पदाधिकारी रिची पांडेय द्वारा बीते 9 जनवरी को रीगा प्रखंड के रेवासी में सीतामढ़ी शिवहर नई रेल लाइन के पथ रेखाकन का निरीक्षण किया गया था।

इस समय जिला भू अर्जन पद्धति अधिकारी विकास कुमार द्वारा जानकारी दी गई की सीतामढ़ी शिवहर नई रेल लाइन कुल 13 ग्रामों में 209 एकड़ भूमि अर्जित की जा रही है इसके लिए लगभग 50 करोड रुपए का मुआवजा वितरित कर दिया गया है।

जिला भू अर्जन कार्यालय से किसानों को नोटिस भेजने का इस समय कार्य शुरू कर दिया गया है इसको लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि रेलवे लाइन के मुआवजा वितरण में तेजी लाई जाए साथ ही अंचल अधिकारी रीगा एवं परसौनी को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश जल्द से जल्द दिया जाए।

अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी 

सीतामढ़ी से मोतिहारी रेलखंड निर्माण का कार्य को लेकर किया जा रहे भूमि अधिग्रहण का काम अभी तक बाकी है जैसे ही संबंधित जिला प्रशासन अधिग्रहण कर रेलवे के 
अधिग्रहित भूमि सोमपेगी उसके बाद ट्रैक के साथ अन्य सभी निर्माण को युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा।

सीतामढ़ी शिवहर मोतिहारी रेल लाइन की कब मिली मंजूरी 

सीतामढ़ी शिवहर मोतिहारी रेल लाइन को साल 2006- 2007 में मंजूरी मिली थी इस परियोजना में सीतामढ़ी से रेवासी में क्रॉसिंग ,धनकोल में हाल्ट, पताही में क्रॉसिंग, सगिया कटसरी में हाल्ट पताही में क्रॉसिंग ,ढाका में क्रॉसिंग चिरैया में हाल्ट गजपुर में क्रॉसिंग बनाया जाना था। इस समय इस कार्य में 926.09 करोड रुपए खर्च होंगे