Hailstrom alert update tomorrow: राजस्थान के 15 जिलों में कल ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट, शुक्रवार देर रात होगा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

Rainfall update in Rajasthan: राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग ने कल 15 राज्यों में ओलावृष्टि और बारिश (hailstorm alert) का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के जयपुर, भरतपुर, बिकानेर सहित कई जिलों में कल (11 जनवरी) से बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 11 जनवरी को प्रदेश के बिकानेर और भरतपुर जिले के अलावा जयपुर व अजमेर के कुछ क्षेत्रों में भी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका जताई है।
राजस्थान मौसम विभाग ने 11 जनवरी को प्रदेश के 15 जिलों में बारिश (rain alert in Rajasthan) और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आने वाले दो दिनों में प्रदेश के भरतपुर संभाग और अजमेर संभाग के अलावा बीकानेर जयपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश में बढ़ेगी ठंड
राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा 11 जनवरी को बारिश और ओलावृष्टि (Hailstrom alert in Rajasthan) का ऑरेंज अलर्ट जारी करने के बाद लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए कई जिलों में शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश (winter school holiday) को 11 जनवरी तक बढ़ा दिया है। ऐसे में अगर मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार 10 और 11 जनवरी को फिर से बारिश या ओलावृष्टि होती है तो प्रदेश के तापमान में एक बार फिर गिरावट आएगी और ठंड बढ़ने के आसार हैं।
अगर राजस्थान प्रदेश (weather update in Rajasthan) में आने वाले दिनों में ठंड में बढ़ोतरी होती है तो शिक्षा विभाग स्कूलों में बच्चों की छुट्टियों (school holiday extend update in Rajasthan) को आगे भी बढ़ा सकता है। हालांकि 25 दिसंबर से राजस्थान प्रदेश के कई स्कूलों में लगातार छुट्टियां (school holiday) चल रही है। बीते दिनों भी शुक्रवार को ही राजस्थान प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई थी। अब एक बार फिर कल शुक्रवार (10 जनवरी) को मौसम विभाग द्वारा राजस्थान प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में शुक्रवार देर रात सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
राजस्थान प्रदेश में शुक्रवार देर रात को पश्चिमी विकशॉप सक्रिय होगा। जिसका असर 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम विभाग ने करीब 15 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। वहीं आज अलसुबह से ही प्रदेश के भीलवाड़ा, चुरू सहित कई जिलों में घना कोहरे के साथ धुंध रही। घने कोहरे के कारण हुए 2 हादसों में 4 लोग घायल हो गए। गौरतलब है कि गुरुवार को प्रदेश के लगभग सभी शहरों में आसमान साफ रहने के साथ सबसे अधिक तापमान 29.2 बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया।