Movie prime

राजस्थान में बारिश ने मचाया हाहाकार, IMD ने आज से अगले 72 घंटों तक इन जिलों में भारी बारिश का जारी किया अलर्ट

 

Rajasthan Heavy Rain Alert :राजस्थान में मौसम पूरी तरह से बदल गया है पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी-भारी बारिश बारिश का दौर जारी है .वहीं अब मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है .
 

बता दें कि मौसम विभाग द्वारा उत्तर पश्चिम भारत में एक बार फिर बारिश की गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई है इसी के चलते राजस्थान के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों मेंजयपुर, जयपुर शहर, टोंक, कोटा, दौसा, झुंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, बूंदी, झालावाड़, हनुमानगढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है
 

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में मौसम 

पाठकों को बता दे की राजस्थान में पिछले 24 घंटों में राजस्थान के मौसम पूर्वी हिस्सों में अलग- अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बरिश दर्ज की गई है. जिससे नदी नलगों और सड़कों को भी पूरी तरह जलमग्न देखा गया है। सबसे ज्यादा बारिश अजमेर जिले के नसीराबाद में 163.0 मिमी हुई. 
 

राजस्थान में तापमान 

पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान  बाडमेर के फालौदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 20.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. द
 

आज राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश 

राजस्थान में अब भारी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली आने वाले कई दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है।  वहीँ आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में 11 जुलाई को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. 

मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जुलाई को सुबह सुबह जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, कोटा, दौसा, झुंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर, अजमेर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, बूंदी, झालावाड़, हनुमानगढ़ जिलों बारिश का अनुमान लगया गया है.  

वहीँ प्रदेश में आज पूरे दिन आसमान में बादलों का डेरा बना रहेगा और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही बिजली की गरज-चमक और तेज हवाएं भी चल सकती हैं. 

आने वाले हफ्तेभर में राजस्थान का मौसम 

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की द्रोणिका समुद्र तल पर अपनी सामान्य स्थिति के करीब पहुंच गई है. जिसके कारण 11, 14 और 16 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में तथा 10 और 12-16 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

FROM AROUND THE WEB

News Hub