MP में औसत का 25.5% कोटा पूरा, बड़वाह में सबसे ज्यादा बारिश, पूरे सप्ताह भारी-भारी बारिश का अनुमान
MP Rain Alert Update: मध्य प्रदेश में इन दोनों मानसून की जबरदस्त बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। वही मौसम विभाग के अनुसार इस पूरे सप्ताह प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज बारिश बताई गई है। मानसून सीजन के 45 दिन हो चुके हैं। इस अवधि में अब तक औसत 8.2 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले साल के बराबर हो चुकी है। यानि औसत 32.4 इंच के मुकाबले 25.5 प्रतिशत बारिश का कोटा पूरा हुआ है। प्रदेश के खरगोन जिले में मंगलवार सुबह शहर में एक घंटे में 1.3 इंच बारिश हुई। इससे सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन गई। हालांकि दोपहर बाद मौसम खुल गया। जिले में सबसे ज्यादा बड़वाह में 10.5 इंच बारिश हो चुकी है,
वहीं सनावद, महेश्वर व कसरावद ब्लॉक में पिछले साल अब तक 6 इंच से कम बारिश हुई थी। वहां इस साल 8 से 9 इंच तक हो चुकी है। जिले सहित प्रदेश में मानसून इस साल समय से पहले ऑन सेट हो गया था। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। जिले में पिछले तीन दिन से काले बादल छाने के साथ सुबह-शाम बारिश का दौर जारी है।
मंगलवार को भी सुबह से बादल छाए और करीब 11 बजे से तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। एक घंटे तक बारिश हुई। जिला मुख्यालय की बात करे तो अब तक 9.8 इंच बारिश हो चुकी है। गतवर्ष भी अब तक 9.2 इंच हो चुकी थी। बारिश के बाद किसान भी फसलों पर दवाई का छिड़काव करने के साथ खाद देने में जुट गए है। ताकि फसल तेजी से ग्रोथ कर सके।
पूरे सप्ताह बारिश की संभावना
मानसून सीजन के 45 दिन हो चुके हैं। इस अवधि में अब तक औसत 8.2 इंच बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले साल के बराबर हो चुकी है। यानि औसत 32.4 इंच के मुकाबले 25.5 प्रतिशत बारिश का कोटा पूरा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम पूर्वी मप्र में सक्रिय है। इस सिस्टम की वजह से नमी मिलने से बारिश हो रही है। इससे पूरे सप्ताह बारिश का दौर रहने की संभावना है।