हरियाणा के 16 से अधिक जिलों में आंधी, बारिश, मंडी से खेतों तक गेहूं पानी में बहा ,बिजली के खंभे उखड़े

हरियाणा में लगातार दूसरे दिन भी आंधी के साथ बारिश, ओले गिरे । रोहतक व सिरसा में ओले भी गिरे हैं। सिरसा में खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है बिजलियां भी कई जगह पर गिरी, इससे मंडियों से लेकर खेतों तक गेहूं पानी में बह गया। मंडियों में गेहूं के कट्टों व ढेरियां के नीचे पानी घुस गया। कुरुक्षेत्र, अम्बाला व यमुनानगर को छोड़कर बाकी सभी 16से अधिक जिलों में बारिश हुई है।
आसमानी बिजली गिरने से भट्टूकलां व जाखल में गेहूं की कुछ फसल जल गई। भूना में बिजली लाइन से निकली चिंगारी से 4 किसानों की 6 एकड़ फसल जल गई। अम्बाला में 2 किसानों की 7 एकड़ फसल राख हो गई। गुरुग्राम में आंधी से द्वारका एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों पर साइनेज गिर गया। इसके नीचे दबी कार में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सिरसा के गांव बरूवाली द्वितीय में आसमानी बिजली गिरने से 2 पशु मर गए। वहीं कई गांव में इनवर्टर बैटरी का भारी नुकसान हुआ है, झज्जर में आंधी से 100 से ज्यादा गांव में बिजली के पोल गिर गए। रानियां में नगर पार्षद के मकान पर बिजली गिरने से वायर जल गई। खंभे टूटने से कई जिलों में रात को बिजली गुल रही।
हरियाणा मौसम आगेः
आज भी बारिश-आंधी के आसार
आज दक्षिण हरियाणा व पश्चिम में बादल छाए रह सकते हैं। उतरी हरियाणा में तेज हवा व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है। 15 अप्रैल से लू चलने की संभावना है। बारिश से दिन के तापमान में 6 डिग्री तक गिरावट हुई है।
अप्रैल में अब तक 74% कम बारिश
प्रदेश में अप्रैल में 74% कम बारिश हुई है।
अमूमन प्रदेश में 11 अप्रैल तक 3.6 मिमी बारिश होती है। अबकी बार 0.9 मिमी हुई है। 1 मार्च से 11 अप्रैल तक प्रदेश में 9.8 मिमी बारिश हुई है, सामान्य 18.6 मिमी होती है, यह 47% कम है।
14 अप्रैल को होने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट के बाहर लगाया जर्मन तकनीक वाला टेंट शुक्रवार को तेज अंधड़ में उखड़ गया। इसे लगाने में एक सप्ताह से एजेंसी के 150 कर्मचारी लगे हैं। अब दोबारा लगाया जाएगा।