Movie prime

Haryana News: हरियाणा में 13 हजार कर्मचारियों को हाईकोर्ट से मिली राहत, सरकार के इस आदेश पर लगाई रोक 

Haryanaline: कर्मचारी संघ ( staff union) हरियाणा ने इस फैसले का स्वागत किया है। संघ के प्रदेश महांमत्री जितेंद्र वत्स व प्रदेश कार्यालय सचिव गौरव सहगल ने कहा कि पिछले काफी लंबे समय से सरकार से बातचीत व प्रदर्शन के माध्यम से अपने बाई लॉज को बचाने की अर्जी लगा चुके हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है।
 
 सरकार के इस आदेश पर लगाई रोक

Haryana News: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की हरियाणा नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के 13 हजार कर्मचारियों को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) ने बड़ी राहत दी है।

हरियाणा सरकार की तरफ से कर्मचारियों के बाई लॉज 2018 को फ्रीज करने के आदेश पर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है। 

स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया फैंसले का स्वागत 


उधर, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (Health staff union) हरियाणा ने इस फैसले का स्वागत किया है। संघ के प्रदेश महांमत्री जितेंद्र वत्स व प्रदेश कार्यालय सचिव गौरव सहगल ने कहा कि पिछले काफी लंबे समय से सरकार से बातचीत व प्रदर्शन के माध्यम से अपने बाई लॉज को बचाने की अर्जी लगा चुके हैं, लेकिन सरकार सुनवाई नहीं कर रही है।


HKRN के कर्मचारियों नहीं दिया सपष्ट जवाब 


उधर, वीरवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में एचकेआरएन ( HKRN) में तैनात पांच साल से कम अनुभव वाले कर्मचारियों को निकाले जाने के मुद्दे पर सीएम नायब सिंह सैनी ने फिलहाल स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 24 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती की गई है। नई भर्तियां भी जल्द निकाली जाएगी।

24 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती

दरअसल सरकार ने पिछले दिनों 24 हजार नए कर्मचारियों की भर्ती की है। अब उनकी नियुक्ति के लिए एचकेआरएन ( HKRN) में तैनात पांच साल से कम अनुभव वाले कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। कुछ जिलों में कर्मचारी हटाए भी गए हैं। इसे लेकर कर्मचारी संगठन विरोध में हैं।