Movie prime

हरियाणा प्रदेश के इस जिले में छुट्टी के दिन खुला स्कूलों पर होगी कार्यवाही, शिक्षा अधिकारी ने किया लेटर जारी

हरियाणा प्रदेश में कल गणतंत्र दिवस में भाग लेने वाले स्कूलों की आज 27 जनवरी को छुट्टी रखने हेतु प्रशासन ने कई जिलों में कल नोटिस जारी किया था। प्रशासन के लेटर जारी करने के बाद प्रदेश के भिवानी जिले के अलावा जींद, सिरसा, सोनीपत, फतेहाबाद आदि जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह में रविवार के दिन भाग लेने वाले स्कूलों में आज छुट्टी करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन प्रशासन के आदेशों के बावजूद भी प्रदेश के कई जिलों में निजी स्कूल आज खुले पाए गए हैं। 
 
HARYANA SCHOOL OPEN ACTION NEWS ON HOLIDAY
देखिए छुट्टी के दिन खुले स्कूलों पर कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए लेटर के तहत आदेश

Haryana News: हरियाणा प्रदेश के भिवानी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भिवानी में जिला शिक्षा अधिकारी ने लेटर जारी कर छुट्टी के दिन खुले स्कूलों पर कार्रवाई हेतु सूची मांगी है। गौरतलब है कि प्रशासन ने इस बार गणतंत्र दिवस रविवार को होने के कारण स्कूली बच्चों को छुट्टी के दिन गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे। जिसके चलते भिवानी जिले के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूलों में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आज सोमवार (27 जनवरी) को सरकार के आदेशों के अनुसार छुट्टी के निर्देश दिए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा लेटर जारी करने के बावजूद प्रदेश के कई निजी स्कूल आज भी खुले हुए हैं। जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से इन स्कूलों पर कार्रवाई हेतु लेटर जारी किया गया है।

हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में आज रही स्कूलों में छुट्टियां 

हरियाणा प्रदेश में कल गणतंत्र दिवस में भाग लेने वाले स्कूलों की आज 27 जनवरी को छुट्टी रखने हेतु प्रशासन ने कई जिलों में कल नोटिस जारी किया था। प्रशासन के लेटर जारी करने के बाद प्रदेश के भिवानी जिले के अलावा जींद, सिरसा, सोनीपत, फतेहाबाद आदि जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह में रविवार के दिन भाग लेने वाले स्कूलों में आज छुट्टी करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन प्रशासन के आदेशों के बावजूद भी प्रदेश के कई जिलों में निजी स्कूल आज खुले पाए गए हैं। 

देखिए छुट्टी के दिन खुले स्कूलों पर कार्रवाई हेतु जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए लेटर के तहत आदेश

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी लेटर में लिखा गया है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा एवं जिला प्रशासन द्वारा सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में दिनांक 27.01.2025 को अवकाश की घोषणा की गई थी। माननीय नगराधीश महोदय के कार्यालय से प्राप्त दूरभाष सन्देश अनुसार काफी विद्यालय खोलने बारे शिकायत प्राप्त हुई है। इस बारे पहले भी अवगत करवाया जा चूका है कि सरकार द्वारा घोषणा के आदेश मान्य होगे। इस बारे जो विद्यालय आज दिनांक 27.01.2025 तक खुले हुए है सांय 2.00 बजे तक ई-मेल के माध्यम से सूचना भिजवाना सुनिश्चित करे ताकि कार्यवाही अमल में लाई जा सके व तुरन्त प्रभाव से विद्यालय बन्द करवाकर रिपोर्ट से कार्यालय को अवगत करवाना सुनिश्चित करे।

DISTRECT EDUCATION OFFICER BHIWANI LATTER