हरियाणा में एंटी ब्यूरो करप्शन की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, भिवानी में पटवारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे किया गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा प्रदेश से रिश्वतखोरी की बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के भिवानी जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार की टीम ने एक पटवारी को 30000 रुपए की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नायब सैनी सरकार ने प्रदेश में हाल ही में भ्रष्टाचार में लिप्त 300 से अधिक पटवारियों की लिस्ट भी जारी की थी।
सरकार द्वारा भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी करने के बाद पूरे प्रदेश में पटवारी संगठन द्वारा इसका विरोध भी किया जा रहा है। दूसरी तरफ प्रशासन को भ्रष्टाचार पर नातील करने हेतु खुली छूट देने के बाद प्रदेश के अंदर लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
अब खबर आ रही है कि जमीन की एनओसी देने की एवज में भिवानी जिले में पटवारी को ₹30000 की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने रंग के हाथ पकड़ा है। रिश्वतखोरी के इस मामले में हिसार जिले के तिगड़ाना गांव निवासी कपिल ने एसीपी की टीम को दी शिकायत पर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
एनओसी जारी करने की आवाज में मांगी गई थी 30000 रुपए की रिश्वत
भिवानी जिले में तैनात पटवारी मुकेश द्वारा जमीन की एनओसी जारी करने की एवज में हिसार जिला निवासी कपिल से ₹30000 रिश्वत की मांग की थी।
जिस पर कपिल ने पटवारी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार टीम को शिकायत दी।
कपिल ने बताया कि उसके दोस्त के पिता भीष्म और वह खुद उनकी जमीन बेचने के लिए अनिवार्य दस्तावेज NOC जारी करने हेतु पटवारी मुकेश के पास गए थे।
पटवारी मुकेश ने एनओसी जारी करने की योजना में उनसे 30 हजार रुपए की मांग की। कपिल की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पटवारी मुकेश को रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथ पड़कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।