Meri Fasal Mera Byora : हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खबर, 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रजिस्टेशन हुए शरू, फटाफट ऐसे करें पंजीकरण

Haryana Meri Fasal Mera Byora portal: हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश में किसानों के लिए बड़ा अपडेट आया है ।
अच्छी खबर यह है कि हरियाणा में किसानों के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल'(Meri Fasal Mera Byora ) पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु हो गई। अब किसान आसानी से पोर्टल पर अरबी सीजन के लिए जमीन और फसलों का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
31 जनवरी तक पंजीकरण करवा सकते हैं।
बता दे कि हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल( Meri Fasal Mera Byora) पर आवेदन से जुड़ी तमाम जानकारी बताई जाएगी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार (According to government data) हरियाणा में 7,64, 286 किसानों ने पंजीकरण करवाया है।
इन किसानों ने 89, 85,420 एकड़ जमीन पर केवल 43,78, 170 जमीन का रजिस्ट्रेशन हुआ है। ऐसे में ज्यादा मात्रा में इस पंजीकरण से किसान वंचित है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर 31 जनवरी तक पंजीकरण ( Registration till 31st January) करवा सकते हैं।
जानें मेरी फसल मेरा ब्यौरा(Meri Fasal Mera Byora ) पर कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?
1. हरियाणा सरकार ( haryana Goverment) की ऑफिसियल वेबसाइट https://fasal.haryana.gov.in/ पर विजिट करें।
2. उसके बाद होम पेज (Home Page) पर किसान अनुभाग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें।
4. इसके बाद लॉगिन( Login) पर क्लिक करें।
5. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा उसे दर्ज करें।
6. परिवार पहचान पत्र के ऑप्शन पर यस के निशान पर क्लिक करें।
7. फिर आधार नम्बर दर्ज करें, इसके बाद पंजीकरण आवेदन फार्म (application form) ऑपन हो जाएगा।
8. पंजीकरण फार्म में खेत और फसल से जुड़ी जानकारी भरें।
9. इसके बैंक अकाउंट (Bank Account) की जानकारी भरनी पड़ेगी।
10. सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।