Movie prime

Breaking news: महाकुंभ मेले में लगी आग ,50 से अधिक सीवर आग की चपेट में, देखे अभी तक की अपडेट

Breaking news: महाकुंभ मेले में लगी आग ,50 से अधिक सीवर आग की चपेट में, देखे अभी तक की अपडेट
 
Breaking news महाकुंभ मेले

breaking news:महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में लगी आग 20 तक पहुंचे गई ,आसमान में धुएं का गुबार देख पूरे महाकुंभ मेले में अपरा तफरी का माहौल हो गया। धर्म संघ का शिविर बताया जा रहा है जहां पर सबसे पहले आग लगी। अब तक 50 से ज्यादा शिविर चपेट में आ चुके हैं गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी आगे चपेट में आ गया है।

महाकुंभ मेले में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है अभी भी लगातार आग भड़क रही है एनडीआरएफ की चार टीम  एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है आग लगने के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। सभी अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं आग बुझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 20 से अधिक सिलेंडर ब्लास्ट हो चुके हैं तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं आग बुझाने का प्रयास जारी है मौके पर मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और एसएसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे हुए हैं एस एस पी  राजेश द्विवेदी का कहना है कि सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में आग लगी थी आग पर काबू कर लिया गया है कोई ज्यादा नुकसान नहीं है कारण की जांच अभी तक चल रही है

जहां आग लगी है वही ऊपर से रेलवे का ब्रिज गुजरता है नीचे आग की लपटे उठ रही थी उसी समय यात्री ट्रेन भी वहां से गई हालांकि ट्रेन निकल गई ट्रेन से यात्रियों ने वीडियो भी बनाया।