हरियाणा में पटवारियों की सूची को लेकर जांच के आदेश, भ्रष्टाचार पर हरियाणा सीएम का दो टूक जवाब
Haryanaline: हरियाणा सीएम ( Haryana CM) ने भ्रष्टाचार पर दो टूक जवाब दिया है। बता दे की हरियाणा में बीतें दिनों भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी हुई थी जिसके बाद अलग अलग संगठनों ने सरकार को घेरा था। अब हरियाणा सीएम ने बड़ा ब्यान दिया है।

Haryana News: हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। कैथल पहुँच हरियाणा सीएम ( Haryana CM) ने भ्रष्टाचार पर दो टूक जवाब दिया है। बता दे की हरियाणा में बीतें दिनों भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी हुई थी जिसके बाद अलग अलग संगठनों ने सरकार को घेरा था। अब हरियाणा सीएम ने बड़ा ब्यान दिया है।
सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को दी शुभकामनायें
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Haryana Sikh Gurdwara Management Committee) के चुनाव प्रक्रिया के तहत मतदान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं हैं। कहा कि नई कमेटी धार्मिक कार्यों को मजबूती प्रदान करेगी।
पटवारियों की संदिग्ध सूची सरकार करेगी जाँच
अधिक जानकारी के लिए बता दे की प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भ्रष्ट पटवारियों की संदिग्ध सूची पर बड़ा बयान दिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री ( Haryana CM) ने कहा कि कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि पटवारियों की संदिग्ध सूची (Suspicious list of Patwaris) कहां से वायरल हुई है। इस पर सरकार की ओर से जांच की जा रही है।
इसके लिए मामले में आगामी जांच के आदेश दिए गए हैं। कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की प्राथमिकता ईमानदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
अधिकारी या कर्मचारी की अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी
इस संदर्भ में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा की गई अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में गहन जांच कराई जाएगी, और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।