Haryana News : हरियाणा में सैनी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अनुसूचित जाति की सूची से हटेंगे इन जातियों के नाम, जानिए वजह

Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की सरकार अनुसूचित जाति (scheduled caste) के लोगों की सूची में बदलाव को लेकर बड़ा अहम कदम उठाने जा रही है। सरकार अनुसूचित जाती की सूचि में कुछ बदलाव करने जा रही है। इस के चलते राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है।
तीन जातियां पर विवाद
अधिक जानकरी के लिए बता दे कि अनुसूचित जातियों (scheduled caste) में तीन जातियां ऐसी हैं, जिनके नाम विवादित बताए जाते हैं। आज नहीं पिछले कई सालों से इस लिस्ट के बदलने पर विचार चल रहा है, लेकिन अब सैनी सरकार ने तक़रीबन 12 साल बाद इस सूची में बदलाव के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है।
राज्य सरकार के हाथ में नहीं इनका सशोधन
अधिक जानकरी के लिए बता दे कि सरकार अगर ऐसा कोई कदम उठाती है तो वह उसके हाथ में नहीं होता ऐसी किसी भी सूची में बदलाव का अधिकार केंद्र सरकार( Center Goverment) को है और इसके लिए संसद में कानून में संशोधन की आवश्यकता है। हालांकि, सूची में बदलाव की पहल हरियाणा सरकार ( Haryana Goverment) ने की है, लेकिन सूची बदलने के बाद यह व्यवस्था पूरे देश में लागू होगी।
इन जातियों के लिए लिखा पत्र
पत्र में इन जातिगत नामों को आपत्तिजनक बताते हुए अन्य जातियों द्वारा गाली के रूप में इस्तेमाल किए जाने की बात कही गई है। जिन नामों को हटाने की मांग की गई है, उनमें चुरा और भंगी अनुसूचित जाति लिस्ट में क्रम संख्या दो पर लिखा है।
मोची को अनुसूचित (scheduled caste) जाति लिस्ट में नौ नंबर पर है। हरियाणा सरकार ने केंद्र को भेजा पत्र हरियाणा सरकार की ओर से केंद्र को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यह तीनों नाम ना केवल अपमाणजनक हैं, बल्कि अपनी प्रासंगिकता भी खो चुके हैं।
अगस्त 2013 में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में भी ऐसी ही एक चिट्ठी केंद्र सरकार ( Center Goverment) को लिखी गई थी।
अधिक जानकरी के लिए बता दे कि हरियाणा सरकार ( Haryana Goverment) ने अपने राज्य में अनुसूचित जाति (Scheduled caste) के लोगों की सूची में शामिल जातियों के नामों की समीक्षा करने की बात कही है। इस लिस्ट में तीन नामों को हटाने का अनुरोध किया गया है। यह नाम चुरा, भंगी और मोची हैं।