Movie prime

Haryana News: हरियाणा में कर्मचारी को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, 14 दिन के हुई जेल 

 सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के अधीक्षण एएसआई ने नोटिस दाखिल करने और उसकी रिटर्न प्रोसेस करने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई के कब्जे से रिश्वत की 20 हजार राशि नगद बरामद कर ली। रिश्वत की राशि बरामद होते ही टीम ने आरोपी एएसआई को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
 
HARYANA BREAKING
अदालत ने आरोपी को भेजा 14 दिन की जुडिशल कस्टडी पर

Haryana News: हरियाणा प्रदेश रिश्वत लेने की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में आज एक कर्मचारी को रिश्वत लेना उसे समय महंगा पड़ गया जब कोर्ट ने उसे 14 दिन हेतु जेल में भेज दिया। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की गुरुग्राम टीम फरीदाबाद में रिश्वत के मामले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है।

फरीदाबाद जिले में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के अधीक्षण अधिकारी राजेश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिश्वत लेते हुए शुक्रवार को रंगे हाथ पकड़ लिया था। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के अधीक्षण इंचार्ज एएसआई राजेश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। 

नोटिस दाखिल करने और रिटर्न प्रोसेस करने के बदले मांगी थी एएसआई ने 20 हजार रुपए की रिश्वत

खबर मिली है कि फरीदाबाद में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के अधीक्षण एएसआई ने नोटिस दाखिल करने और उसकी रिटर्न प्रोसेस करने के बदले 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई के कब्जे से रिश्वत की 20 हजार राशि नगद बरामद कर ली। रिश्वत की राशि बरामद होते ही टीम ने आरोपी एएसआई को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

अदालत ने आरोपी को भेजा 14 दिन की जुडिशल कस्टडी पर

गुरुग्राम एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी एएसआई को आज 4 जनवरी को रिश्वत लेने के मामले में स्थानीय अदालत में पेश किया। स्थानीय अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी एएसआई राजेश कुमार को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने के आदेश जारी कर दिए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की गुरुग्राम टीम ने फरीदाबाद स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स ऑफिस में शुक्रवार को रेड मारकर ड्यूटी पर तैनात अधीक्षण अधिकारी एएसआई राजेश कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था जिसे आज अदालत ने 14 दिन की जेल हेतु भेज दिया है।