NEW IMT IN HARYANA: हरियाणा के इस जिले में जल्द बनेगा 3800 एकड़ में नया औद्योगिक क्षेत्र, सरकार ने ई-भूमि पोर्टल पर जमीन हेतु की मांग

NEW IMT IN HARYANA: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले की किस्मत जल्द ही बदलने वाली है। प्रदेश की राजनीतिक राजधानी माने जाने वाले जींद जिले में शुरू से ही औद्योगिक क्षेत्र (IMT in Haryana) का अभाव रहा है। यही कारण है कि यह जिला अभी तक विकास के मामले में अन्य जिलों से काफी पिछड़ा हुआ है। लेकिन अब इस जिले की किस्मत बदलने वाली है। इसके पीछे मुख्य वजह सरकार द्वारा जींद जिले के पीलूखेड़ी क्षेत्र में स्थापित की जा रही 3800 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र (New industrial area in Jind) को माना जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही हरियाणा प्रदेश का जींद जिला राजनीतिक राजधानी के साथ-साथ औद्योगिक राजधानी भी बन जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने हेतु सरकार ने पिछले वर्ष किसानों से ई-भूमि पोर्टल पर जमीन बेचने के लिए आवेदन भी मांगे थे। सरकार की मांग पर जिले के काफी किसानों ने जमीन बेचने की पेशकश की है।
नेशनल हाईवे 152-डी और जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे के मध्य में स्थापित होगा नए औद्योगिक क्षेत्र
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में सरकार जल्द ही नेशनल हाईवे 152 डी (152 D National Highway) और जम्मू-कटरा एक्सप्रेसवे के मध्य में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने जा रही है। यह आईएमटी स्थापित होने के बाद जल्द ही जींद जिला भी औद्योगिक क्षेत्र के नाम से जाना जाएगा। जींद जिले के पीलूखेड़ा क्षेत्र से नेशनल हाईवे 152-डी और जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे (Jammu-Katra expressway) दोनों निकलते हैं। इन एक्सप्रेसवे के निकलने से इस क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने की सभी प्रकार की संभावनाएं बन गई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने जींद जिले के पिल्लूखेड़ा क्षेत्र में 3800 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की तैयारी कर ली है। सरकार ने इसके लिए किसानों से ई-भूमि पोर्टल पर जमीन की मांग की है। सरकार की मांग के बाद अब तक काफी किसानों ने अपनी जमीन औद्योगिक क्षेत्र को देने के लिए प्रस्ताव भी भेजे हैं। उम्मीद की जा रही है कि 2025 की शुरुआत में इस योजना पर काम शुरू हो सकता है।
2 हजार एकड़ जमीन पर शुरू होगा साइट-वन हेतु कार्य
हरियाणा सरकार जींद जिले में शुरू करने जा रही नए औद्योगिक क्षेत्र के लिए साइट-एक पहले कार्य शुरू करेगी। साइट वन के लिए सरकार को कम से कम दो हजार (New IMT in Haryana) एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। साइट वन पर काम शुरू करने हेतु सरकार ने खरक गादियां गांव की लगभग 450 एकड़, ढाठरथ की लगभग 1000 एकड़ और जामनी की 315 एकड़ लगभग के साथ-साथ खेड़ी तलोडा की 150 एकड़ और अमरावली खेड़ा गांव की 15 एकड़ जमीन चिह्नित की है।
जींद जिले के पीलूखेड़ा क्षेत्र में साइट-2 का निर्माण होगा 1800 एकड़ जमीन पर
हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने जींद जिले के किसानों से साइट नंबर दो के लिए 1800 एकड़ जमीन मांगी है। सरकार पीलूखेड़ा क्षेत्र में लगभग 1800 एकड़ जमीन पर साइट नंबर दो का निर्माण करेगी। साइट 2 के लिए गांव जामनी के किसने की लगभग 900 एकड़, भूरान गांव की लगभग 600 एकड़ व गांव अमरावली खेड़ा की लगभग 300 एकड़ जमीन चिह्नित की है। सरकार की मांग के बाद इन गांवों के औद्योगिक क्षेत्र के अंदर आने वाले लगभग सभी किसानों ने अपनी जमीन देने के लिए हां कर दी है। जैसे ही औद्योगिक क्षेत्र के अंदर आने सभी किसान अपनी जमीन देने के लिए हां कर देते हैं वैसे ही परियोजना को सरकार की तरफ सेहरी झंडी मिल जाएगी।
जींद जिले से होकर गुजरते हैं 6 एक्सप्रेस-वे
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले से होकर 6 बड़े नेशनल हाईवे गुजरते हैं। यही कारण है कि अब औद्योगिक क्षेत्र से संबंध रखने वाले बड़े-बड़े उद्योगपतियों की निगाहें जींद जिले पर टिक चुकी हैं। इस जिले में वर्तमान में नेशनल हाईवे नंबर 152-डी, दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे व ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ जींद सोनीपत नेशनल हाईवे 352 ए भी शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा जींद-रोहतक-संगरूर नेशनल हाईवे 352 भी शुरू हो चुका है। यह नेशनल हाइवे जींद जिले को दिल्ली, रोहतक, हिसार, कैथल, चंडीगढ़, नारनौल, पटियाला तक सभी बड़े शहरों से जोड़ने का काम करते हैं। वही जींद जिले में कुछ नेशनल हाईवे पर काम चल रहा है तो कुछ प्रस्तावित हैं। यह सभी हाईवे बनने से जिला सभी तरफ से बड़े शहरों से यातायात से जुड़ जाएगा और इन एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद जींद की तस्वीर भी चमक जाएगी।
औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने के बाद युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के अवसर
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने के बाद जिले के युवाओं के लिए बंपर मात्रा में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वर्तमान में जींद जिले से हजारों की संख्या में युवा अपना परिवार पालने हेतु और नौकरी करने हेतु दूसरे बड़े शहरों की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन जींद में औद्योगिक क्षेत्र (New IMT in Jind) स्थापित होने के बाद इस जिले की युवाओं की घर वापसी तो होगी ही होगी साथ ही साथ प्रतिभा के अनुसार युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने के बाद जींद के युवाओं को तो रोजगार मिलेगा ही मिलेगा इसके अलावा इस क्षेत्र के किसानों की जमीनों के रेट भी आसमान छूने लगेंगे। जिससे किसानों की माली हालत में भी सुधार होगा।