Movie prime

गांव कुम्हारिया में स्थित गौशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन

गांव कुम्हारिया में स्थित गौशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन
 
 गौशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा

गांव कुम्हारिया स्थित महारानी सती दादी गोशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का समापन हवन व भंडारे के साथ हुआ। अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

ग्रामीण अजीत न्योल ने बताया कि कथा वाचक पंडित सुनील कृष्ण शास्त्री ने श्रीमद्भागवत के बारे में 7 दिन तक श्रद्धालुओं को विस्तार से बताया। इस दौरान बच्चों ने राधा कृष्ण की सुंदर झांकियां निकालकर सबको भाव विभोर कर दिया। कथावाचक पंडित सुनील कृष्ण शास्त्री बलासर वाले ने कहा कि हमें गोसेवा अवश्य करनी चाहिए। गाय की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती।

कथा समापन पर हवन में ग्रामीणों ने आहुतियां डालीं और भंडारा लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राम कुमार बैनीवाल, अजय डारा, संजीव सुंडा, सचिन डारा, बंशी लाल, सतबीर बैनीवाल, सुमन, प्रमिला, शकुंतला, सुनीता मौजूद रहे।

अरनियांवाली गोशाला में भागवत कथा 20 से

सिरसा। गांव अरनियांवाली स्थित गोपाल गोवंश समिति गोशाला में 20 जनवरी से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी बृजलाल सुथार ने बताया कि 20 से 27 जनवरी तक गोशाला में श्रीमद्भागवत कथा होगी।

जयदेव शास्त्री धोतड़ वाले कथा का वाचन करेंगे। 28 से 30 जनवरी तक कीर्तन होगा, जिसमें राजस्थानी कलाकार कबीर श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी सज्जनों से आह्वान किया कि वे कथा में समयानुसार पहुंचकर कथा श्रवण कर पुण्य के भागी बनें