हरियाणा में इन एक्सटेंशन लेक्चरर की नौकरी पर संकट, हाईकोर्ट के कहने पर एजुकेशन विभाग ने दिया नोटिस

Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे की हरियाणा के विभिन्न राजकीय कालेजों में लगे 292 एक्सटेंशन लेक्चरर की नौकरी काले बादल छ गए है। हाईकोर्ट के कहने पर सिक्स विभाग ने नोटिस जारी किया है।
यहाँ समझिये पूरा मामला
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इन लेक्चररों ने राजस्थान की तीन ऐसी यूनिवर्सिटी से पीएचडी (PHD) की है, जिनको यूजीसी (UGC) ने पीएचडी की डिग्री कराने के लिए अयोग्य माना हुआ है। इनमें से कई लेक्चरर को नौकरी करते हुए 12 साल से अधिक हो गए हैं। इसके लिए हाईकोर्ट (HighCourt) के कहने पर हायर एजुकेशन हरियाणा ने नोटिस जारी कर कॉलेजों के प्रिंसिपल से जवाब मांगा हुआ है।
प्रदेश के अंबाला (Ambala) के एक कॉलेज में मंजू बाला एक्सटेंशन लेक्चरर लगी हुई थी। मंजू बाला को नौकरी से इसलिए हटा दिया गया था कि उनकी पीएचडी की डिग्री सही नहीं है। जिसके बाद मंजूबाला कोर्ट में चली गई।
हाईकोर्ट ने 14 दिन में मांगा जबाव
कोर्ट में केस जाने के बाद हाईकोर्ट ने राजस्थान की झुंझुनूं जिले की पचेरी स्थित सिंघानिया विश्वविद्यालय (University of singhania) , राजस्थान के चुरू की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी और राजस्थान के अलवर जिला की सनराइज यूनिवर्सिटी (Sunrise university) से पीएचडी करने वाले एक्सटेंशन लेक्चरर की लिस्ट के लिए हायर एजुकेशन हरियाणा को 22 जनवरी को नोटिस दिया था। वहीं इसके लिए 14 दिन के अंदर-अंदर जवाब दाखिल करने को कहा।
292 लेक्चरर की लिस्ट तैयार
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इसके बाद हायर एजुकेशन हरियाणा ने प्रदेश में ऐसे 292 लेक्चरर की लिस्ट तैयार कर ली। इस लिस्ट में मेहन्द्रगढ़ के सबसे अधिक है। बता दे की इन लेक्चररों से अब हायर एजुकेशन ने जवाब मांगा है।
जिसके लिए हायर एजुकेशन ने प्रदेश के विभिन्न सरकारी कॉलेजों ( Goverment Collage) के लेक्चरर को 28 जनवरी को पत्र लिखकर दो दिन के अंदर इन एक्सटेंशन लेक्चरर से जवाब देने को बोला।
इस बारे में राजकीय महिला महाविद्यालय (State women's college) के कार्यवाहक प्राचार्य डा. आरपी सिंह ने कहा कि उन्हें हायर एजुकेशन से इस प्रकार का पत्र मिला है। यह मामला कोर्ट से संबंधित है। जिसमें राजस्थान की तीन यूनिवर्सिटी से की गई पीएचडी की डिग्रियों की जांच हो रही है। यहां के एक्सटेंशन लेक्चरर (Extension Lecturer) ने अपना अपना जवाब दे रहे हैं।