Movie prime

Jind News: जींद में उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 15  शिकायतें, तीन का हुआ मौके पर समाधान

Jind News: जींद में उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 15  शिकायतें, तीन का हुआ मौके पर समाधान
 

Jind News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला में समाधान शिविर के माध्यम से जन सुनवाई करते हुए जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाए जा रहे समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। समाधान शिविर में मंगलवार को उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

15 शिकायतों पर अधिकारियों को समाधान करने हेतु दिए निर्देश

समाधान शिविर में उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को 15 शिकायतों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए और तीन का मौके पर ही समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि बाकी लंबित शिकायतों व मांगों पर उचित समय सीमा में अधिकारी कार्रवाई कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित किए गए इस समाधान शिविर में 15 लोगों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी प्रार्थना रखी।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निरंतर समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों के समाधान की समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा भी निरंतर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों की निगरानी भी की जा रही है। 

समाधान शिवर में इन शिकायतों पर हुई सुनवाई 

समाधान शिविर में प्रमुख तौर पर प्रॉपर्टी आईडी, बुढ़ापा पेंशन अविवाहित पेंशन, इंतकाल, गली निर्माण, मकान बनवाने, परिवार पहचान पत्र, फूड सप्लाई विभाग, बिजली-सिंचाई-सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा अपराध की शिकायतें और राशन कार्ड को शामिल किया गया है। जहां गांव देवरड़ निवासी रमेश अपनी बुढ़ापा पेंशन बनवाने की अर्जी लेकर आये थे वहीं घिमाना के रामनिवास अपनी अविवाहित पेंशन बनवाने आये थे। इसी प्रकार गांव ब्राह्मणवास से देवेंद्र सरकारी योजना के तहत अपना मकान पक्का करवाने की फरियाद लेकर आया था। इन सभी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को तत्परता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए।

FROM AROUND THE WEB

News Hub