Movie prime

हरियाणा के के इस जिले में बनेंगे 800 करोड़ की लागत से 5 नए बाईपास, प्रॉपर्टी के दाम छुएंगे आसमान

 
Hr

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। नायब सरकार शहरों में वाहनों का लोड कम करने के लिए और लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने हेतु नए बाईपास बनाने की योजना पर भी काम कर रही है। इस योजना के तहत हरियाणा प्रदेश के भिवानी जिले में नए बाईपास बनाने हेतु सरकार 800 करोड़ रुपए खर्च करेगी। हरियाणा सरकार द्वारा भिवानी जिले में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 5 बाईपास निकालने की योजना पर काम किया जा रहा है। सरकार के इस फैसले से भिवानी जिले के लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलने के साथ रोड कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही होगी साथ ही साथ प्रॉपर्टी के दाम भी आसमान छूने लगेंगे। शहर में एक साथ 5 बाईपास निकलने से औद्योगिक क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
 

भिवानी शहर के चारों तरफ होगा 45 किलोमीटर रिंग रोड का निर्माण

भिवानी शहर की आने वाले दिनों में सीरत और सूरत दोनों बदलने जा रही हैं।  जिले में पांच नए बाईपास निर्माण की परियोजना पर सरकार ने मोहर लगा दी है। इस परियोजना के लिए सरकार ने 2025-26 के केंद्रीय बजट में 800 करोड़ के बजट से शहर के चारों तरफ करीब 45 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के निर्माण के साथ ही दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे पर चार कस्बाई बाईपास भी तैयार किए जाएंगे।

बता दें कि इस परियोजना के कंपनी की खामियों की वजह से लेट होने से नाराज महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की भी सिफारिश कर डाली थी। हालांकि संसद के हस्तक्षेप के बाद अब एक बार फिर यह परियोजना सिरे चढ़ते दिखाई दे रही है। 

जिले में निनान गांव के पास बाईपास पुल के साथ बने सर्विस रोड होंगे पहले से चौड़े

भिवानी जिले में निनान गांव के पास बाईपास पुल के साथ बने सर्विस रोड पहले से अधिक चौड़े किए जाएंगे। इसके लिए सांसद धर्मबीर सिंह ने तीन करोड़ का बजट मंजूर कराया है। सर्विस रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होने से दिल्ली से लोहारू और दादरी व नारनौल की तरफ जाने का रास्ता साफ होगा। इसकेअलावा शहर के चारों तरफ 45 किलोमीटर लंबे बाईपास को जोड़ने के लिए हांसी रोड से लोहारू रोड तक बाईपास की अलाइनमेंट अब नए सिरे से तैयार की जा रही है। इसी के साथ दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे 709 ई के कस्बा लोहानी, जूई, ढिगावा और लोहारू में चार नए कस्बाई बाईपास निर्माण की प्रक्रिया भी तेजी से अब आगे बढ़ रही है।  इन कस्बाई बाईपास की पहले ही कंपनी की तरफ से सर्वे कराकर तैयार कराई गई एलाइनमेंट में सांसद धर्मवीर सिंह के साथ हुई बैठक के बाद कुछ बदलाव किए गए है।