Haryana Roadways Time Table : वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, जींद से हरियाणा रोडवेज बस सेवा शुरू, जानें किराये समेत पूरा रूटमैप
Haryanaline: जींद से चलकर इस बस के रुट की बात करें तो नरवाना, संगरूर, लुधियाना होते हुए जम्मू और कटरा जाएगी. इससे वैष्णो देवी (Vaishno Devi) जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा.

Haryana Roadways Time Table : हरियाणा में मां वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. अब जींद से जम्मू-कटरा और हल्द्वानी के लिए हरियाणा रोडवेज द्वारा नई रोडवेज ( Haryana Roadways) आपका सफर आसान करने वाली है.
यात्रियों की मांग पर शरू हुई बस सेवा
बता दे की हरियाणा रोडवेज बस सेवा लंबे समय से यात्रियों की मांग पर डिपो ने ये फैसला लिया है. जिसका लाभ अब यात्रियों को मिलने वाला है।
जींद से सुबह चलने का टाइम
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की जींद से जम्मू कटरा (Jind to Jammu Katra) के लिए हर दिन सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर बस चलेगी। यह बस कटरा में रात्रि ठहराव कर अगले दिन सुबह पांच बजे वाया पानीपत होकर दिल्ली के लिए वापसी करेगी. ऐसे में कटरा से वापसी करते समय यात्रियों को पानीपत से जींद के लिए बस पकड़नी होगी.
ऐसे रहेगा रुट
जींद से चलकर इस बस के रुट की बात करें तो नरवाना, संगरूर, लुधियाना होते हुए जम्मू और कटरा जाएगी. इससे वैष्णो देवी (Vaishno Devi) जाने वाले श्रद्धालुओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा.
कितना होगा किराया
अधिक जानकरी के लिए बता दे की जींद से जम्मू कटरा की दूरी लगभग 575 किलोमीटर है. ऐसे में यात्रियों को हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) बस से कटरा जाने के लिए लगभग 750 रुपये किराया देना होगा.
जींद से हल्द्वानी की दूरी 434 किलोमीटर है. किराया 595 रुपये लगेगा.