Movie prime

योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग में गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल हाईवे से जोड़ने हेतु मिली हरी झंडी, यूपी वासियों को मिली बड़ी सौगात

गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2021 में किया गया था। गंगा एक्सप्रेसवे सरकार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका निर्माण कार्य 80% तक पूरा हो चुका है। पाठकों को बता दें कि NHAI से मिली जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेसवे का जुलाई 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। आपको बता दे कि गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक बन जाएगा।
 
GANGA EXPRESSWAY UPDATE
गंगा एक्सप्रेसवे की इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द होगा काम शुरू

GANGA EXPRESSWAY NEW UPDATE: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga expressway) को लेकर कैबिनेट मीटिंग में बड़ी घोषणा की है। पाठकों को बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में महाकुंभ मेले में कैबिनेट बैठक आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की इस कैबिनेट मीटिंग में मेरठ से प्रयागराज तक आने वाले गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal express-way) से जोड़ने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से सबसे अधिक लाभ मिर्जापुर और भदोही के लोगों को मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार संपूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछाने हेतु तेजी से कम कर रही है। सरकार द्वारा पिछले कुछ सालों में कई बड़े एक्सप्रेसवे का निर्माण कर लोगों के सफर को आसान किया गया है।

गंगा एक्सप्रेसवे की इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द होगा काम शुरू

 उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) को बढ़ाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने हेतु रखे गए इस प्रोजेक्ट को योगी सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब विभाग इस कार्य को पूर्ण करने की तैयारी में जुट गया है। सरकार की मंजूरी के बाद दोनों एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने और छः लेन एक्सप्रेसवे बनने से दूरी भी कम होगी। जिससे समय की बचत के साथ-साथ व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। इस प्रस्ताव को महाकुंभ में आयोजित हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Yogi government cabinet meeting in MahaKumbh

गंगा एक्सप्रेसवे का 80% निर्माण कार्य हुआ पूरा

गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2021 में किया गया था। गंगा एक्सप्रेसवे सरकार का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका निर्माण कार्य 80% तक पूरा हो चुका है। पाठकों को बता दें कि NHAI से मिली जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेसवे का जुलाई 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। आपको बता दे कि गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक बन जाएगा। इस हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद रायबरेली, प्रतापगढ़, हरदोई, अमरोहा,
 और हापुड़ के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों के विकास कार्यों में तेजी आएगी। 

320 किलोमीटर तक सिक्स लेन एक्सप्रेसवे बन जाने से आवागमन में होगी सुगमता

सरकार से मंजूरी मिलने के बाद गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम जुलाई 2025 तक विभाग द्वारा पूरा कर लिया जाएगा। इस हाइवे को अब प्रयागराज से भदोही तक  और मिर्जापुर के रास्ते वाराणसी से होते हुए गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक कनेक्ट करने की तैयारी चल रही है। गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद लोगों को 320 किलोमीटर तक सिक्स लेन एक्सप्रेसवे की सुविधा मिलेगी। जिससे आवागमन में सुगमता होने के साथ-साथ व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा  गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga expressway) ने किसानों की जमीनों के दाम भी बढ़ा दिए हैं। जिससे किसानों को भी आर्थिक लाभ मिला है।