Movie prime

हिसार और अंबाला एयरपोर्ट को मिली NOC, मुख्यमंत्री ने दिए उड़ान शुरू करने के संकेत

हिसार एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद और मुख्यमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एनओसी मिलने पर अब यह हवाई अड्डा पांच राज्यों हेतु उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पाठकों को बता दें कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद अब यात्री हिसार से  जयपुर, दिल्ली, अयोध्या, जम्मू और अहमदाबाद के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे। अलायंस एयर के साथ हुए समझौते के अनुसार शुरुआत में हिसार एयरपोर्ट से पांच शहरों के लिए हवाई यात्रा शुरू की जाएगी।
 
HISAR AND AMBALA AIRPORT TAJA UPDATE
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जल्द उड़ान भरने की जानकारी 

HISAR AIRPORT: हरियाणा प्रदेश के हिसार और अंबाला एयरपोर्ट (AMBALA AIRPORT)  को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पाठकों को बता दें कि हिसार और अंबाला एयरपोर्ट को एनओसी (NOC) मिल गई है और अब एयरपोर्ट से जल्द ही आपको हवाई जहाज उड़ान भरती हुई दिखाई देंगी। हरियाणा प्रदेश में बनाए गए प्रथम महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर पिछले कई दिनों से काम जोरों से चल रहा है और अब यह हवाई अड्डा उड़ान भरने हेतु पूरी तरह से तैयार है।

उम्मीद लगाई जा रही है कि एनओसी (NOC) का काम पूर्ण होने के बाद अब जल्द ही यात्री महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे (HISAR AIRPORT) से हवाई यात्रा कर लो लुत्फ उठाएंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जल्द उड़ान भरने की जानकारी 

हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज सोमवार (27 जनवरी) को  हरियाणा सरकार के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष में जानकारी देते हुए बताया कि हिसार एयरपोर्ट और अंबाला एयरपोर्ट का एनओसी का काम पूरा हो चुका है। अब जल्द ही आपको हिसार एयरपोर्ट और अंबाला एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ान भरते हुए दिखाई देंगे।

ज्ञात हो कि हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी ने 5 जनवरी को हिसार स्थित महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था। 5 जनवरी को मुख्य सचिव ने 5 जनवरी को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के दौरे के दौरान हिसार एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की प्रगति का निरीक्षण करने के अलावा एयरपोर्ट पर चल रहे अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स की स्थिति का भी जायजा लिया है।

हिसार एयरपोर्ट से पांच राज्यों के लिए हवाई जहाज भरेंगे उड़ान

हिसार एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद और मुख्यमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एनओसी मिलने पर अब यह हवाई अड्डा पांच राज्यों हेतु उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पाठकों को बता दें कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद अब यात्री हिसार से  जयपुर, दिल्ली, अयोध्या, जम्मू और अहमदाबाद के लिए हवाई यात्रा कर सकेंगे। अलायंस एयर के साथ हुए समझौते के अनुसार शुरुआत में हिसार एयरपोर्ट से पांच शहरों के लिए हवाई यात्रा शुरू की जाएगी।