पेंशनर संघ ने उठाया पॉलिथीन मुक्त गुना का बीड़ा, ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ
Guna News: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए शासकीय पेंशनर एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ, जिला गुना द्वारा पेंशनर पार्क में पॉलिथीन मुक्त गुना का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर टी क्लब की प्रातःकालीन बैठक में सभी पेंशनर सदस्यों को पॉलिथीन और डिस्पोजल के उपयोग से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।
संघ के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव ने कहा कि यह केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल और स्वच्छ गुना की दिशा में ठोस पहल है। कार्यक्रम का नेतृत्व संरक्षक राजाराम शिंदे, अध्यक्ष डीएन नीखरा और कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने किया।
सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे प्लास्टिक थैलियों का प्रयोग नहीं करेंगे और घर से बाहर निकलते समय कपड़े या जूट का थैला साथ ले जाएंगे। साथ ही, डिस्पोजल ग्लास में चाय या अन्य पेय लेने से भी परहेज करेंगे। अभियान का उद्देश्य समाज और अगली पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना जगाना है।
पेंशनर संघ ने तय किया है कि वे अपने-अपने मोहल्लों और परिवारों में भी यह संदेश फैलाएंगे। बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि वार्ड क्रमांक 34 में स्थित पेंशनर पार्क की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है।बावजूद इसके, पेंशनर स्वयं प्रयास कर स्वच्छता बनाए रखने में जुटे हैं।