Sirsa News: सिरसा डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति समिति के अध्यक्ष नियुक्त

Sirsa News: सिरसा जिले के डबवाली छेत्र से विधायक और उप प्रधानमंत्री स्व. देवी लाल के विधायक पौत्र को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बता दे की आदित्य देवीलाल अब देश की फसलों के बाजारीकरण (Bazarization of crops) के लिए नीतियां बनाने में भूमिका निभाएंगे। उन्हें राष्ट्रीय राज्य कृषि विपणन बोर्ड परिषद द्वारा विशेषज्ञ समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। ये समिति, नई राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति के निर्माण हेतु विस्तृत सिफारिश रिपोर्ट तैयार करेगी।
राष्ट्रीय राज्य कृषि विपणन बोर्ड परिषद के चेयरमैन भी रह चुके
बता दे की सिरसा जिले में अपनी अलग पहचान बनाने वाले और युवाओं के दिलों पर राज करने वाले आदित्य चौटाला पहले भी राष्ट्रीय राज्य कृषि विपणन बोर्ड परिषद (National state agricultural marketing board council) के चेयरमैन पद पर भी आसीन रह चुके हैं। वे मौजूदा में सिरसा जिले डबवाली से विधायक हैं। उन्हें परिषद के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) डा. जेएस यादव ने पत्र भेज कर उन्हें नये फर्ज़ के प्रति अवगत करवाया।
विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि देश के किसानों की फसलों की बाज़ार व्यवस्था को नया स्वरूप देने की दिशा के प्रति बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे वे लगन व निष्ठा से निभाएंगे।