हरियाणा में 1 करोड़ लोगों के लिए 3 फरवरी से बंद हो सकती है ये फ्री सेवा, सैनी सरकार पर बकाया है 400 करोड़ से ऊपर रूपए

Haryana News: : हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ आयुष्मान योजना के तहद फ्री में लाभ ले रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
बता दे की हरियाणा में सरकार पर आयुष्मान भारत योजना (Ayushman-Bharat Scheme) का 400 करोड़ बकाया चल रहा है। ऐसे में अगर इन पैसों का भुगतान नहीं होता है तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोई सख्त कदम उठा सकती है।
हरियाणा में 1,300 अस्पताल आयुष्मान और 1.2 करोड़ लोग पंजीकृत
बता दे की यह योजना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 2018 में हर परिवार को एक साल में 5 लाख रुपए तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए शरू की गई थी।
बता दे की इस योजना में पंजीकृत लोगों को नियमित जांच से लेकर सर्जरी तक सब कुछ शामिल है, जिसका लाभ 2.5 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवार और अन्य मानदंडों के साथ बुजुर्ग उठा सकते हैं।
हरियाणा में लगभग 1,300 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आते है साथ ही लगभग 1.2 करोड़ लोग इस योजना के तहत पंजीकृत हैं.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने दावा किया है कि हरियाणा सरकार की आयुष्मान-चिरायु कार्ड योजना (Ayushman- Chirayu Card Scheme) के तहत करीब 400 करोड़ रुपए के बिलों का भुगतान हरियाणा सरकार नहीं कर रही है।
हालांकि, इस संबंध में आईएमए हरियाणा का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष डॉ. महावीर जैन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ( Haryana Crn) से भी मिल चुका है। लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।
अब आईएमए (IMA) कमेटी इस मामले में जल्द ही अगला कदम उठाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2018 में देश को समर्पित किया था। हरियाणा सरकार (haryana Goverment) ने चिरायु और चिरायु एक्सटेंशन कार्ड भी बनाए हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा मरीजों को फायदा मिलेगा।