Haryana kal ka Mousam: हरियाणा में फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Kal Ka Mousam: हरियाणा में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है। प्रदेश में आज सूर्य देवता खुश थे जिससे हरियाणा के आमजन को शीतलहर (ColdWave) से कुछ राहत मिली। अब हरियाणा में आज रात से मौसम फिर बदलने वाला है, जिससे सभी में एक बार ठंढ का कहर देखने को मिलेगा।
हरियाणा में आज रात से करवट लेगा मौसम
बता दे की हरियाणा में एक बार दिर झमाझम बारिश शरू होने वाली है। पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के प्रभाव के कारण 22 और 23 जनवरी को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में कहीं हल्की बूंदाबांदी व बारिश के आसार बन रहे है। सुबह और रात के समय फिर एक बार धुंध का असर देखने को मिलेगा वहीँ रात के समय में तापमान में गिरावट दर्ज की जायगी
हरियाणा में दो दिन होगी झमाझम बारिश
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ( Haryana Agricultural University) के मौसम वैज्ञानिक मदनलाल खीचड़ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मौसम आमतौर पर खुष्क चल रहा है। सुबह और रात के समय गहरी धुंध देखने को मिल रही है। दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।
उन्होंने बताया कि 22 और 23 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) के प्रभाव के कारण प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में कहीं हल्की बूंदाबांदी व बारिश की संभावना बन रही है। यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
हरियाणा में किसान रखें इन बातों का ध्यान
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा में मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि आने वाले 2 दिन तक फसलों की सिंचाई न करें, वह कीटनाशकों का छिड़काव रोक दें। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी के बाद मौसम आमतौर पर खुष्क हो जाएगा और तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिलेगी।