Movie prime

Winter holiday update: हरियाणा में नहीं बढ़ेगा शीतकालीन अवकाश, कल निर्धारित समय पर खुलेंगे सभी स्कूल 

Winter holiday update: हरियाणा में नहीं बढ़ेगा शीतकालीन अवकाश, कल निर्धारित समय पर खुलेंगे सभी स्कूल 
 
Winter holiday update
Winter vacation will not be extended in Haryana, all schools will open at scheduled time tomorrow

Winter holiday update Haryana: हरियाणा प्रदेश में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों में किए गए शीतकालीन अवकाश का आज आखिरी दिन था। देश के कई राज्यों में शीतकालीन अवकाश को बढ़ती ठंड को देखते हुए आगे बढ़ा दिया गया था। जिस कारण से आज हरियाणा प्रदेश में बच्चों के साथ शिक्षकों को भी शिक्षा विभाग की तरफ से शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने हेतु जारी किए जाने वाले लेटर का दिन भर इंतजार रहा। लेकिन सूत्रों से मिली खबर के अनुसार हरियाणा प्रदेश में कल 16 जनवरी को निर्धारित समय पर सभी स्कूल खोले जाएंगे।

हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने हेतु 15 जनवरी की देर शाम तक कोई ऑफिशियल लेटर जारी नहीं किया गया है। जिसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि हरियाणा प्रदेश में शीतकालीन अवकाश को 15 जनवरी से आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। यानी प्रदेश के सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल कल 16 जनवरी को निर्धारित समय पर खुलेंगे। वहीं मौसम विभाग ने कल हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में अलसुबह से कोहरा छाने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कल पड़ने वाले कोहरे और धुंध की वजह से बच्चों को स्कूल आने में परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। 

जिलाधिकारी मौसम के अनुसार ले सकते हैं स्कूलों में छुट्टियों का फैसला 

हरियाणा प्रदेश में कल सभी सार्वजनिक और निजी स्कूल निर्धारित समय पर खुलेंगे। क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा 1 जनवरी से 15 जनवरी तक किया गया शीतकालीन अवकाश अब समाप्त हो चुका है। हालांकि सरकार ने संबंधित जिला कलेक्टर को अपने जिले में मौसम के अनुसार शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ाने की परमिशन दी है। लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार से पांच दिन तक प्रदेश में सुबह-सुबह धुंध और कोहरे के अलावा मौसम साफ रहने का अनुमान है। जिसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि हरियाणा प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कल तय समय पर स्कूल खोले जाएंगे। प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद कड़ाके की ठंड बढ़ गई थी। लेकिन पिछले दो दिन से मौसम खुल चुका है और दिन में धूप भी निकल रही है।