सैनिक स्कूल कुंजपुरा में दाखिला प्रक्रिया हुई शुरू, 13 जनवरी तक करें आवेदन

Sainik School admission update: सैनिक स्कूल कुंजपुरा में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्कूल की तरफ से कक्षा छवीं से नोंवी तक एडमिशन लेने हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। करनाल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 (SAINIK SCHOOL KUNJPURA ADMISSION 2025-26) के लिए कक्षा 6वीं व 9वीं में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट पर 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि यह परीक्षा कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश के लिए होगी। अंतिम सीट संख्या पासआउट और नामांकित विद्यार्थियों की स्थिति पर निर्भर करेगी। कक्षा 6वीं के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में गणित, सामान्य ज्ञान, भाषा और बुद्धिमत्ता जैसे विषयों पर आधारित 300 अंकों की परीक्षा और 9वीं की परीक्षा में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और बुद्धिमत्ता पर आधारित 400 अंकों की परीक्षा होगी। इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हरियाणा प्रदेश के बच्चों के लिए 67% सीट है स्कूल में रिजर्व
सैनिक स्कूल कुंजपुरा (SAINIK SCHOOL KUNJPURA) में हरियाणा प्रदेश के बच्चे 13 जनवरी तक एडमिशन लेने हेतु आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। हरियाणा प्रदेश के बच्चों के लिए स्कूल में 65% सीट रिजर्व रखी गई है। यह स्कूल रक्षा मंत्रालय का एक प्रमुख संस्थान है, जो मुख्य रूप से हरियाणा के लोगों को समर्पित है। इसमें 67 प्रतिशत सीट हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए और 33 प्रतिशत सीट भारत के अन्य राज्यों के लिए है। इस स्कूल का प्राथमिक उद्देश्य कैडेट को हमारे देश के सशस्त्र बलों में अधिकारियों के रूप में एक शानदार करियर के लिए तैयार करना है।
जो बच्चे सैनिक स्कूल में दाखिला लेने के इच्छुक हैं और सैनिक स्कूल कुंजपुरा (SAINIK SCHOOL KUNJPURA ADMISSION DATE) द्वारा शुरू की गई आवेदन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं वह सभी बच्चे 13 दिसंबर से पहले-पहले एडमिशन हेतु आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दे की सैनिक स्कूल कुंजपुरा में दाखिला लेने हेतु प्रदेश के हजारों बच्चे हर साल तैयारी करते हैं। यह सभी बच्चे पिछले काफी दिनों से स्कूल की तरफ से आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का इंतजार कर रहे थे।