हरियाणा में अब इन कक्षाओं के बच्चों की LED TV से होगी पढ़ाई, स्कूलों में डिजिटाइजेशन को मिलेगा बढ़ावा,

HBSE Update : हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में नई योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत स्कूली बच्चों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
इस पहल के तहत पहली से लेकर 5वीं कक्षा तक के छात्रों को एलईडी टीवी के माध्यम से रिकॉर्ड किए गए पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे जिससे उन्हें विज्ञान और तकनीकी के प्रति जागरूक हो सके।HBSE Update
बता दें कि प्रदेश के आठ जिलों में पहले चरण के अंतर्गत कुल 420 सरकारी स्कूलों को एलईडी टीवी (LED TV) प्रदान किए जाने की योजना है। इस चरण में हिसार जिले के 20 स्कूल भी शामिल हैं, जहां अप्रैल महीने से ये एलईडी टीवी दिए जाएंगे।
शिक्षा निदेशालय ने दूसरे चरण में 13 जिलों के 400 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को शामिल करने की योजना बनाई है, जिसमें मई माह में एलईडी टीवी (LED TV) दिए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इस योजना के तहत, अंबाला, हिसार, झज्जर, कैथल, नूंह, फतेहाबाद, जींद, महेंद्रगढ़, पलवल, पंचकूला, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर जैसे जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों में एलईडी टीवी के माध्यम से पढ़ाई की शुरुआत इसी शैक्षणिक सत्र से होगी। Haryana News