Movie prime

School holiday update in Haryana: स्कूलों में छुट्टियां को लेकर हरियाणा में आया नया अपडेट, निर्माण कार्य स्थलों पर 45 लाख का ठोका जुर्माना

हरियाणा प्रदेश के अंदर बढ़ रहे दिन प्रतिदिन वायु प्रदूषण को लेकर प्रदेश के कई जिलों में 12वीं कक्षा तक स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की गई है।
 
HARYANA SCHOOL HOLIDAY UPDATE
हरियाणा प्रदेश के इन जिलों के स्कूलों में पहले ही हो चुकी हैं छुट्टियां 

School holiday update in Haryana: हरियाणा प्रदेश के अंदर बढ़ रहे दिन प्रतिदिन वायु प्रदूषण को लेकर प्रदेश के कई जिलों में 12वीं कक्षा तक स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा की गई है। इन जिलों में 24 नवंबर रविवार तक या फिर प्रशासन के अगले आदेश तक स्कूलों में छुट्टियां रहेगी। आपको बता दें कि प्रदेश के दिल्ली एनसीआर के अंदर आने वाले 14 में से 13 जिलों में हाल ही में प्रशासन ने 12वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां कर दी थी। वहीं करनाल में प्रशासन द्वारा पांचवी कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी की गई थी। लेकिन अब करनाल में वायु प्रदूषण की बढ़ते स्तर को देखते हुए इस जिले में भी प्रशासन ने 12वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियां कर दी है। जिला उपायुक्त उत्तम कुमार ने आज से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक छुट्टी करने के आदेश जारी किए हैं। करनाल जिले में दो दिन पहले  ही जिला उपायुक्त ने 5वीं कक्षा तक स्कूलों में छुट्टी करने के निर्देश दिए थे। हालांकि बच्चों की पढ़ाई हेतु ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त के आदेश के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके बच्चे अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में छुट्टियों का यह आदेश अगली सूचना तक प्रभावी रहेंगे। 

47 निर्माण कार्य स्थलों पर 45 लाख का ठोका जुर्माना

KARNAL COMMISSIONER

हरियाणा प्रदेश में अब बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन भी सख्त कदम उठाने लगा है। हरियाणा प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार विभिन्न जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर 500 के पास पहुंच चुका है। जिसको देखते हुए अब प्रशासन ने एक्यूआई में सुधार लाने के लिए  सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। करनाल में वायु प्रदूषण के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 47 निर्माण कार्य स्थलों पर प्रशासन ने 45 लाख का जुर्माना ठोका है। इसके अलावा करनाल  में 21 फ्लाइंग टीमें भी गठित की गई हैं। 

हरियाणा प्रदेश के इन जिलों के स्कूलों में पहले ही हो चुकी हैं छुट्टियां 

KARNAL DC LATTER

हरियाणा प्रदेश में इससे पहले 13 जिलों में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह सभी जिले दिल्ली एनसीआर के अंदर आते हैं। दिल्ली एनसीआर के अंदर आने वाले हरियाणा के 14 जिलों में से 13 जिलो में बुधवार से छुट्टियां हो चुकी हैं। प्रदेश के जींद, चरखी दादरी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, सोनीपत, नूंह, रोहतक, भिवानी, पानीपत, झज्जर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में 12वीं तक बच्चों की छुट्टी की गई हैं। दिल्ली एनसीआर के अंदर हरियाणा प्रदेश के 14 जिले आते हैं जिनमें से 13 जिलों में 12वीं कक्षा तक छुट्टी की गई थी, वहीं एक जिले करनाल में पांचवी कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी की गई थी। करनाल जिले में  उपयुक्त ने आज 12वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टियों के आदेश जारी करती हैं ।

गुरुग्राम और फरीदाबाद में 50% कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक लगने वाले हरियाणा प्रदेश के बड़े शहर गुरुग्राम और फरीदाबाद में अब 50% कर्मचारी घर बैठकर वर्क फ्रॉम होम करेंगे। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में आने वाले प्रदेश के 14 जिलों में सरकार ने ऑनलाइन कक्षा लगाने हेतु आदेश जारी किए हैं। गुरुग्राम और फरीदाबाद में इन दोनों वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है। वायु प्रदूषण के स्तर के बढ़ने के कारण हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों का सांस लेना भी दुभर हो गया है। लोगों में सर्दी खांसी के साथ सांस की बीमारियां भी घर करने लगी हैं। इसलिए इन दो जिलों में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने हेतु निजी कंपनियों के 50% कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के आदेश जारी किए गए हैं।

हरियाणा के 14 जिलों में ग्रैप-4 हुआ लागू

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में आज बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-4 नियम लागू कर दिया गया है। जींद के साथ-साथ दिल्ली-NCR में आने वाले हरियाणा प्रदेश के 14 शहरों में भी ग्रैप-4 (GRAP-4) लागू कर दिया गया है। आपको बता दे की हरियाणा प्रदेश के अंदर वायु प्रदूषण इस समय दिन प्रतिदिन जानलेवा बनता जा रहा है। जींद जिले में पिछले कई दिनों से वायु प्रदूषण का स्तर 400 के आसपास चल रहा है। वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों को अनेक बीमारियां होने का भी खतरा मंडराने लगा है। बढ़ते वायु प्रदूषण (Jind pollution update) को कम करने हेतु जींद में अब प्रशासन द्वारा ग्रैप-4 का नियम लागू कर दिया गया है।

हरियाणा प्रदेश के इन जिलों में लागू हुआ ग्रैप-4 नियम

हरियाणा प्रदेश के सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, जींद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह रोहतक,  पानीपत, पलवल, भिवानी सहित चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और करनाल जिले में भी दिल्ली के साथ ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) लागू कर दिया गया है। यह सभी जिले दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR AQI) के तहत आते हैं। इन जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार दिन प्रतिदिन वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण दिल्ली की हवा भी जहरीली हो रही है। ग्रैप (GRAP) का चौथा चरण लागू होने के बाद दिल्ली एनसीआर अंदर आने वाले इन 14 जिलों में अब नियमों में बदलाव किया जाएगा।

ग्रैप-4 हुआ लागू , प्राइवेट दफ्तर में 50% स्टाफ को ही आने की अनुमति

हरियाणा प्रदेश के जींद सहित 14 जिलों में ग्रैप-4  (GRAP 4 IN HARYANA) लागू होने के बाद अब सरकारी और प्राइवेट दफ्तर में 50% स्टाफ को ही आने की अनुमति दी गई है। यानी जब तक ग्रैप-4 लागू रहेगा तब तक 50% स्टाफ ही काम कर सकेगा। इसके अलावा जींद में अब कंस्ट्रक्शन के सभी कामों पर रोक दी गई है। वही जींद प्रशासन को खेतों में धान के अवशेष जलाते हुए पाई जाने पर किसानों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। आपको बता दें कि जींद शहर की दिवाली के बाद तीन प्रतिदिन वायु प्रदूषण के स्तर के बढ़ने के कारण हवा जहरीली होती जा रही है। वायु प्रदूषण(HARYANA AQI) के स्तर को कम करने हेतु प्रशासन अब कड़े कदम उठाने लगा है।

इन सेवाओं पर पड़ेगा ग्रैप-4 लागू होने का असर

 ग्रैप-4 लागू होने के बाद कई कामों पर इसका असर  दिखाई देगा। ग्रैप-4 लागू होने के बाद अब इन जिलों में कंस्ट्रक्शन के कामों पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा 
 ट्रांसपोर्ट, इंडस्ट्रीज और परिवहन सेवाओं पर भी इसका असर पड़ेगा। ग्रैप-4 लागू होने के बाद दिल्ली एनसीआर में विकास कार्य प्रभावित होंगे, क्योंकि जब तक प्रदूषण का स्तर कम नहीं होगा तब तक निर्माणकार्य व अन्य गतिविधियों की प्रशासन से इजाजत नहीं मिलेगी। इसके अलावा देश की राजधानी में डीजल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने के कारण हरियाणा से दिल्ली आने-जाने वाले माल और फल-सब्जी पर भी इसका असर पड़ेगा।