Movie prime

Haryana Board Exam: हरियाणा में अब 10वीं 12वीं के विद्यार्थी परीक्षा हेतु 15 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन, अन्तिम तिथि में फिर हुआ बदलाव

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की की वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव की घोषणा की है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अनुसार विद्यार्थी बिना 15 दिसंबर तक बोर्ड की परीक्षा हेतु 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा प्रदेश में पहले आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 15 दिसंबर कर दिया गया।
 
HBSE EXAM UPDATE
समस्याओं के समाधान हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने किया हेल्पलाइन नंबर जारी 

Haryana Board Exam: हरियाणा प्रदेश में 10वीं 12वीं की बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बोर्ड की परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी अब 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की की वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव की घोषणा की है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अनुसार विद्यार्थी बिना 15 दिसंबर तक बोर्ड की परीक्षा हेतु 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा प्रदेश में पहले आवेदन की अंतिम तिथि 27 नवंबर थी, जिसे बढ़ाकर अब 15 दिसंबर कर दिया गया। 

3 दिसंबर तक बिना किसी विलंब शुल्क के विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन अप्लाई

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दोबारा 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में बदलाव के बाद अब विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा हेतु बिना विलंब शुल्क के साथ 3 दिसंबर आवेदन कर सकते हैं और  विलम्बित आवेदन शुल्क के साथ 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा में बोर्ड की परीक्षाओं के लिए छात्र, छात्राओं को ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करने के लिए हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in) पर 15 दिसंबर तक मोहलत दी गई है। हरियाणा विद्यालय बोर्ड के जारी कर फरवरी/मार्च/जुलाई/अक्टूबर 2024 में होने वाली सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी  परीक्षा में बैठने वाले और मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र एक अनिवार्य विषय में अनुत्तीर्ण हैं, वे इस परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जो एक अनिवार्य विषय के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो बोर्ड की वेबसाइट पर अपने पिछले रोल नंबर दर्ज करके ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा। आपको ऑनलाइन आवेदन हेतु बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करनी होगी।

300 रुपए विलंब शुल्क के साथ 9 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव के बाद अब विद्यार्थी 300 रुपए विलंब के साथ 9 दिसंबर तक 1,000 रुपये विलंब के साथ 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर लॉग इन कर अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर सकते हैं। अगर बिना किसी फिल्म शुल्क के आप इन परीक्षाओं हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 3 दिसंबर से पहले-पहले आवेदन करना अनिवार्य है। 3 दिसंबर के बाद 15 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

स्कूल अधिकारी भरेंगे उम्मीदवारों के आवेदन 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा हेतु स्कूल अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। इसके तहत जिन स्कूल अधिकारियों द्वारा उन उम्मीदवारों के आवेदन भरे जाएंगे जिनका विवरण स्कूल के रिकॉर्ड से मेल खा रहा है। यदि आवेदन पत्र में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो इसकी जिम्मेदारी स्कूल प्रमुख की होगी। इसके लिए पोर्ट ने बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है। वहीं परीक्षा शुरू होने के बाद फोटो और हस्ताक्षर से संबंधित त्रुटियों में किसी प्रकार का सुधार नहीं किया जाएगा।
इस परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क जमा करने के साथ-साथ ऑनलाइन आवेदन भी पूर्ण तरीके से भरा होना चाहिए। इसलिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद चेक अवश्य कर लें।
 
समस्याओं के समाधान हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने किया हेल्पलाइन नंबर जारी 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके अलावा विद्यार्थी या बोर्ड द्वारा जारी की  गई सेकेंडरी की परीक्षा हेतु assec@bseh.org.in, और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा हेतु assrs@bseh.org.in मेल आईडी पर मिल भी कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन अप्लाई करने हेतु सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (bseh.org.in) पर जाना होगा।
वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार अपना पिछला रोल नंबर दर्ज करें और अन्य विवरण भरें। विवरण भरने के बाद अपनी संपूर्ण जानकारी को एक बार चैक अवश्य कर लें। 
बोर्ड द्वारा परीक्षा प्रक्रिया शुरू होने के बाद विसंगतियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। उम्मीदवार फॉर्म के सभी अनुभागों को पूरा करके ऑनलाइन जमा करें और 
निर्धारित बैंक खाते में परीक्षा शुल्क जमा करें। आवेदन की प्रक्रिया के दौरान अगर उम्मीदवार को किसी प्रकार की समस्या आती है तो बोर्ड द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं।