REET EXAM 2025: REET का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 15 जनवरी तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

REET EXAM 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट की परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रीट की परीक्षा हेतु उम्मीदवार नोटिफिकेशन के तहत 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद उम्मीदवारों की इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है। क्योंकि रीट का नोटिफिकेशन (RETE EXAM NOTIFICATION 2025) शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दिया है। राजस्थान शिक्षा बोर्ड पिछले काफी समय से प्रदेश में रीट की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। परंतु फरवरी महीने में होने वाले 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड के एग्जाम के चलते इस परीक्षा पर संकट के बादल छाए हुए थे। लेकिन अब राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने रीट की परीक्षा हेतु नोटिफिकेशन जारी कर सभी शंकाओं को दूर कर दिया है।
16 दिसंबर से होगी आवेदन अप्लाई की प्रक्रिया शुरू, 27 फरवरी को होगी रेट की परीक्षा
राजस्थान प्रदेश में में REET 2025 के लिए उम्मीदवारों हेतु 16 दिसंबर से आवेदन अप्लाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन अप्लाई की यह प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होकर15 जनवरी तक चलेगी। राजस्थान शिक्षा बोर्ड (RAJASTHAN EDUCATION BOARD) द्वारा इस बार रीट की परीक्षा (RETE EXAM DATE) का आयोजन 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा। आपको बता दें कि कल (बुधवार) को राजस्थान शासन की ओर से राजस्थान शिक्षा बोर्ड को विज्ञप्ति जारी करने की अनुमति मिलने के बाद अब लेवल-1 और लेवल-2 के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन हेतु 27 फरवरी को रेट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन किया जाता है। राजस्थान प्रदेश में इस परीक्षा का आयोजन अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए किया जाता है। रीट पास उम्मीदवारों को मिलने वाला राजस्थान शिक्षक पात्रता (REET) सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, जिसे अब आजीवन मान्यता प्रदान कर दी गई है। इस बार रीट की परीक्षा हेतु बीएड और बीएसटीसी पास विद्यार्थियों को मिलाकर लगभग 12 लाख आवेदन होने की उम्मीद है।
रीट की परीक्षा की समय-सारणी को लेकर हमारे द्वारा लगाई गई खबर पर लगी मोहर
अभी हाल ही में 8 दिसंबर को हरियाणा लाइन वेबसाइट की तरफ से रीट की परीक्षा (RETE EXAM 2025) हेतु समय-सारणी को लेकर खबर लगाई गई थी। इस खबर के माध्यम से बताया गया था कि राजस्थान सरकार प्रदेश में रीट की परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने में कर सकती है। हालांकि फरवरी महीने में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा होने के कारण किसी एक परीक्षा की समय-सारणी में बदलाव भी किया जा सकता है। हमारे द्वारा प्रकाशित की गई खबर पर अब राजस्थान शिक्षा बोर्ड ने रीट की परीक्षा हेतु नोटिफिकेशन जारी कर मोहर लगा दी है। राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत प्रदेश में 16 दिसंबर से 15 जनवरी तक रीट की परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे और 27 फरवरी को रीट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।