हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड: सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी, मुख्य सचिव ने दी एक और जरुरी जानकारी

HSEB Board Exam Update: हरियाणा में बच्चों के लिए अहम खबर सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से आरंभ होगी। सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक 18 फरवरी से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जारी कर दिए गए हैं।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव ने क्या कहा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र ( Admit Card) के विवरणों में शुद्धि करवाई जानी है। जिन विद्यालयों, परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक किसी कारणवश रोके गये हैं, ऐसे परीक्षार्थी और विद्यालय मुखिया 22, 23 व 26 फरवरी को अवकाश के दिनों में भी बोर्ड कार्यालय में संबंधित शाखाओं में मूल रिकार्ड व सत्यापित प्रति सहित उपस्थित होकर निर्धारित शुल्क जमा करवाते हुए विवरणों में शुद्धि करवा सकते हैं।
विद्यालय शाखा सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक रहेगी खुली
उन्होंने बताया कि परीक्षाएं आरंभ होने उपरांत फोटो व हस्ताक्षर संबंधी शुद्धियां नहीं की जाएंगी। इनदिनों में बोर्ड कार्यालय की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय शाखा सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक तक खुली रहेंगी। ऐसे परीक्षार्थी एवं विद्यालय संबंधी दस्तावेज लेकर बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आ सकते हैं।