HBSE BOARD NEWS: हरियाणा में अस्थाई स्कूलों को मिलेगी मान्यता, 15 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

HBSE BOARD NEWS: हरियाणा प्रदेश से अस्थाई स्कूलों की मान्यता को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने अस्थाई स्कूलों को मान्यता देने हेतु आवेदन करने के लिए पोर्टल शुरू किया है। 10वीं-12वीं परीक्षा शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों से आवेदन पत्र व शुल्क और एनरोलमेंट/पंजीकरण आवेदन शुल्क सहित जमा करवाने हेतु पोर्टल खोल दिया गया है।
प्रदेश में पिछले काफी दिनों से मान्यता को लेकर इंतजार कर रहे अस्थाई स्कूल संचालकों ने अब शिक्षा विभाग (EDUCATION BOARD) द्वारा आवेदन मांगी जाने के बाद राहत की सांस ली है।
अस्थाई स्कूल संचालक 15 जनवरी तक करें मान्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन
प्रदेश की ऐसे स्कूल संचालक स्थाई मान्यता प्राप्त करने हेतु 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हरियाणा शिक्षा बोर्ड (HARYANA EDUCATION BOARD OF BHIWANI) के प्रवक्ता ने बताया कि जो स्कूल स्थाई मान्यता प्राप्त करना चाहते हैं वह स्कूल आवेदन पत्र 8000 रुपए बिना विलंब शुल्क 09 से 15 जनवरी तक जमा कर सकते हैं। इसके अलावा 5000 रुपए विलंब शुल्क सहित 16 से 20 जनवरी तक जमा करवा सकते हैं। अस्थाई स्कूल संचालकों द्वारा स्थाई मान्यता प्राप्त करने हेतु आवेदन अप्लाई करने के बाद शिक्षा विभाग ( EDUCATION BOARD) द्वारा आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ज्ञात हो कि प्रदेश में काफी संख्या में ऐसे स्कूल है जिन्हें अभी तक स्थाई मान्यता प्राप्त नहीं हुई है। बिना किसी स्थाई मान्यता के भी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की प्रक्रिया जारी है। अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने इन स्कूल ऑन को स्थाई मान्यता लेने हेतु एक मौका दिया है। जो स्कूल संचालक अराजकीय अस्थाई बच्चों को पढ़ रहे हैं वह अब हरियाणा शिक्षा बोर्ड के पोर्टल पर जाकर स्थाई मान्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अस्थाई स्कूल ऑनलाइन आवेदन के साथ वांछित दस्तावेज अपलोड अवश्य करें।