Movie prime

Pushpa 2 update: पुष्पा 2 पर मंडराया इनकम टैक्स का साया, डायरेक्टर के घर पर पड़ा छापा

Pushpa 2 update: पुष्पा 2 पर मंडराया इनकम टैक्स का साया, डायरेक्टर के घर पर पड़ा छापा
 
Pushpa 2 update
Pushpa 2 update: Shadow of Income Tax looms over Pushpa 2, director's house raided

Income tax raid on Pushpa 2 director home: पुष्पा 2 ने इन दिनों कमाई के मामले में देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में अपना सिक्का जमाया हुआ है। पिछले डेढ़ महीने से लगातार इस फिल्म ने बंपर कमाई की है।

लेकिन एक तरफ जहां साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 total Collection) ने कमाई के मामले में देश दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने का काम किया है। वहीं दूसरी तरफ इस फ़िल्म पर अब इनकम टैक्स का साया मंडराने लगा है। अब इस फिल्म की स्टार कास्ट और मेकर्स इनकम टैक्स की रेड के चलते चर्चा का विषय बने हुए हैं।

पुष्पा- द रूल के निर्देशक सुकुमार (Sukumar) के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मारा छापा

पुष्पा 2 इन दिनों कमाई को लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने आज पुष्पा 2 फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार के घर छापा मारकर सबको चौंका दिया। इससे पहले हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर्स के बाहर भगदड़ महिला मौत मामले में अल्लू अर्जुन कानूनी पचड़े में फस गए थे। अब पुष्पा- द रूल के निर्देशक सुकुमार (Sukumar) के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मार कर एक बार फिर इस फिल्म को चर्चा में ला दिया है। 

आयकर विभाग की टीम द्वारा पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार के घर पर फिल्म से हुई इनकम को लेकर छापेमारी की कार्यवाही की

पुष्पा - द रूल फिल्म को मिली बंपर सफलता और
बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के अलावा विवादों की वजह से भी लगातार सुर्खियां बटोरी रही है। आयकर विभाग की पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार के घर छापेमारी के बाद पुष्पा 2 फिल्म एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है। साक्षी पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार आज (22 जनवरी) को सुबह पुष्पा पार्ट 2 के डायरेक्टर सुकुमार के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड मारकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार
इनकम टैक्स की टीम ने जब रेड मारी उस समय सुकुमार हैदराबाद एयरपोर्ट पर मौजूद थे। जिसके चलते आयकर विभाग के अधिकारियों ने सूचना देकर उनको एयरपोर्ट से घर बुलाया और फिर छापेछारी की कार्यवाही शुरू की। आपको बता दें कि पुष्पा 2 के निर्देश सुकुमार के घर हुई छापेमारी के अलावा इससे पहले पुष्पा 2 के निर्माता दिल राजू के घर भी इनकम टैक्स (income tax) डिपार्टमेंट ने छापा मारा था। ताजा जानकारी के अनुसार सुकुमार के घर अभी तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम को अवैध संपत्ति के रूप में कुछ प्राप्त नहीं हुआ है।