Movie prime

PM Kisan: किसान जरा संभलेः फार्मर रजिस्ट्री कराये बिना नहीं मिलेगा19वीं किस्त का पैसा, इस तारिख से पहले करवाएं रजिस्ट्री 

Haryanaline: किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। फार्मर रजिस्ट्री के बिना किसान 19 वीं किस्त का फायदा नहीं उठा पाएंगे। यदि आपको पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) का लगातार फायदा लेना है तो अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक फार्मर रजिस्ट्ररी करवाएं।
 
 इस तारिख से पहले करवाएं रजिस्ट्री

PM Kisan: पीएम किसान योजना के तहत अब तक भारतीय किसानों को 3.46 रुपये लाख करोड़ से ज्यादा राशि प्रदान की जा चुकी है। इस योजना से करीब 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 18 किस्तों में यह लाभ मिल चुका है। वहीं 18वीं किस्त में लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी किसानों की संख्या बढ़कर 9.58 करोड़ हो गई है। पीएम किसान योजना का लाभ अब उन किसानों को मिलेगा, जिन्होंने किसान पंजीकरण यानि फार्मर रजिस्ट्री करवाई है।

फार्मर रजिस्ट्री की अंतिम तिथि
पाठकों को बता दें कि, दिसंबर 2024 से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में केंद्र सरकार द्वारा लिये गए फैसले के तहत किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। फार्मर रजिस्ट्री के बिना किसान 19 वीं किस्त का फायदा नहीं उठा पाएंगे। यदि आपको पीएम किसान योजना (PM Kisan Scheme) का लगातार फायदा लेना है तो अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 तक फार्मर रजिस्ट्ररी करवाएं।

फार्मर रजिस्ट्री पर केंद्र सरकार का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसला का मुख्य उद्देश्य, फार्मर रजिस्ट्री कराने से किसानों की जमीनों के साथ धोखाधड़ी पर रोक लगेगी। इससे किसान अपने पास जमीन का रिकॉर्ड सुरक्षित रख सकेगा और इससे जमीनों की हेराफेरी पर रोक लगेगी। जमीन से संबंधित केन्द्र सरकार की योजनाओं की सुविधा का लाभ किसानों तक सुगम एवं सरलता से पहुंचेगी। 

फार्मर रजिस्ट्री ऐसे करें

सबसे पहले आप ऑनलाइन upfr.agristack.gov.in पोर्टल को ओपन करें।


इसके बाद लॉग ईन विकल्प पर आप अपना मोबाईल नंबर या आधार कार्ड नंबर फील करें।


ध्यान रहें आपका आधार कार्ड मोबाईल नंबर से लिंक्स हो।


अब आप दीए गए सूचित भिन्न-भिन्न बॉक्सों में गाटा संख्या यानी खतौनी नंबर को फील करें।


इस तरह आपकी फार्मर रजिस्ट्री फील हो जाएगी।


किसान सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल ऐप (Farmer Registry UP) फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं।


आप फार्मर रजिस्ट्री पंचायत सहायक/लेखपाल/प्राविधिक सहायक (कृषि) से संपर्क कर उनके माध्यम से भी करवा सकते हैं।

फार्मर रजिस्ट्री के लाभ
सरकारी योजनाओ का लाभ पारदर्शी तरीके से उठाने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री से होने वाले के फायदे-

किसानों को फसल से संबंधित लोन और फसल बीमा की क्षतिपूर्ति और आपदा राहत पाने में आसानी होगी।


किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री के बाद बार बार EKYC करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


न्यूनतम समर्थन मूल्य (MPS) पर खरीद में किसानों का रजिरेशन ऑनलाइन माध्यम से होगा।


किसानों को संस्थागत खरीददारों से जुड़कर अपनी फसलों का उचित दाम पाने में सुविधा मिलेगी।


बैंक से डिजिटल केवाईसी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये का लोन बिना किसी दस्तावेज पात्रानुसार उसी दिन पा सकते हैं।


कृषि और कृषि से संबंधित विभाग की सभी योजनाओं में सब्सिडी का फायदा पारदर्शी तरीके से मुहाया करवाई जाएगी।


फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद कोई भी डाटा, रियल टाइम खतौनी के माध्यम से अपडेट होकर फार्मर रजिस्ट्री में अपडेटेड होता रहेगा।


फार्मर रजिस्ट्री व अन्य अपडेट होने से किसानों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचने में मदद मिलेगी