Haryana-Punjab New Highways: हरियाणा पंजाब में यहां से गुजरंगें 3 नए हाइवे, केंद्र ने दी मंजूरी, जमीन आने वाले लोगों की किस्मत के खुल गए ताले

हरियाणा और पंजाब में तीन नए हाईवे बनने जा रहे हैं। जो लोगों की जमीनों के दाम आसमान में पहुंचाने वाले है।
Haryana Punjab New Highways: हरियाणा पंजाब के लोगों की किस्मत के ताले खुलने वाले है। बता दे की भारतमाला परियोजना के तहत हरियाणा के कई गांव के किसानों की किस्मत बदलने वाला है। केंद्र सरकार से तीन नए हाईवे को मंजूरी (3 New Highways) मिल गई है जिसका लाभ अब वाहन चालकों का सफर आसान करेगा साथ साथ किसानों को भी भरपूर मात्रा में लाभ देगा।
हरियाणा और पंजाब में तीन नए हाईवे को मिली मजूरी
अधिक जानकरी के लिए बता दे की हरियाणा और पंजाब में तीन नए हाईवे बनने जा रहे हैं। जो लोगों की जमीनों के दाम आसमान में
पहुंचाने वाले है। केंद्र ने इन तीनों नेशनल हाईवे (Haryana New Highways) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
इन जिलों के बिच सफर होगा आसान
खुशी की बात ये है की ये हाईवे बनने से लोगों का सफर आसान होगा, साथ ही जमीन की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी। यह हाईवे
पानीपत से डबवाली, हिसार से रेवाड़ी और अम्बाला से दिल्ली हाईवे के बीच बनाए जा रहे हैं।
दिल्ली के चंडीगढ़ के बिच सफर होगा आसान
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की अंबाला और दिल्ली के बीच नया हाईवे बनने के बाद चंडीगढ़ और दिल्ली (Chandigarh
Delhi New Highways) के बीच की यात्रा का समय 2 से 2.5 घंटे तक कम हो जाएगा।
ये हाईवे यमुना के किनारे से होकर गुजरेगा। इसके अलावा पानीपत से डबवाली का हाईवे (Panipat Dabwali New Highways) गांव गलियारों से गुजरेगा। जिनमें डबवाली, कालांवाली, रतिया, भूना, सन्याणा, उकलाना, लितानी, उचाना, नगूरां, रोरी, सरदूलगढ़, हंसपुर और शिठोन जैसे इलाके शामिल है। इससे हरियाणा, दिल्ली, पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक की यात्रा आसान हो जायगी साथ साथ आसपास की जमीनों के रेट भी बड़ेगें।