Railways New Update: करोड़ों रेलवे यात्रियों को नववर्ष की मिली बड़ी सौगात, देखें पूरी जानकारी

Railways Update: देश में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या करोड़ों में है। यही कारण है कि रेलवे विभाग ट्रेन से यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों के सफर को आसान बनाने हेतु स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा करता रहता है। अब नववर्ष के उपलक्ष में एक नई गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलाकर रेलवे का सफर करने वाले यात्रियों को नववर्ष की बड़ी सौगात दी है। यह ट्रेन आनंद विहार स्टेशन से सहरसा रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जाएगी। गरीब रथ स्पेशल ट्रेन दिल्ली-यूपी-बिहार रूट पर यात्रियों के सफर को आसान करेगी।
आनंद विहार से सहरसा का सफर बनाएगी आसान गरीब रथ स्पेशल ट्रेन
रेलवे विभाग ने ट्रेनों में हो रही भीड़ को देखते हुए नववर्ष तक आनंद विहार से सहरसा के बीच स्पेशल गरीब रथ ट्रेन चलाने की घोषणा की है। आपको बता दें कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे देश में लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। इसी कड़ी में आनंद विहार-सहरसा के बीच यात्रियों के सफर को आसान बनाने हेतु रेलवे विभाग ने गरीब रथ स्पेशल ट्रेन शुरू की है।
भारतीय रेलवे विभाग द्वारा समय-समय पर पर्व-त्योहार के मौके पर कई एक्स्ट्रा ट्रेनों का संचालन किया जाता है। अब नए वर्ष पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने आनंद विहार से सहरसा के बीच नई गरीब रथ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। नववर्ष के साथ-साथ अब देश में शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है। शादियों के सीजन में ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है।
स्पेशल गरीब रथ ट्रेन का इस प्रकार रहेगा रूट मैप
शादियों के सीजन और नए वर्ष के आगमन को देखते हुए यात्रियों को भारतीय रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों की सुविधा प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में आनंद विहार और सहरसा के बीच चलाई गई स्पेशल गरीब रथ ट्रेन के रूट मेप की बात करें तो यह ट्रेन आनंद विहार से चलकर सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी और रक्सौल के रास्ते सहरसा पहुंचेगी।
मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही आनंद विहार और सहरसा के बीच स्पेशल गरीब रथ ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे।सहरसा और आनंद विहार के मध्य 05577 और 05578 नम्बर स्पेशल गरीबरथ ट्रेन चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को तृतीय वातानुकूलित श्रेणी की सुविधा भी मिलेगी।
इस प्रकार रहेगा स्पेशल गरीब रथ ट्रेन का पूरा शेड्यूल
आनंद विहार और सहरसा के बीच चला चलाई जा रही स्पेशल गरीब रथ ट्रेन के टाइम-टेबल की बात करें तो गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-आनंद विहार गरीबरथ स्पेशल ट्रेन 4 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सप्ताह में पांच दिन चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में गुरुवार एवं शनिवार को नहीं चलेगी। इसके बाद कई स्टेशनों पर होते हुए 23.35 बजे दरभंगा और अगले दिन अगले दिन 01.30 बजे सीतामढ़ी, 03.15 रक्सौल, और 05.00 बजे बगहा पहुंच कर तीसरे दिन 00.30 बजे आनंद विहार अंतिम स्टेशन पर पहुंचेगी। स्पेशल गरीब रथ ट्रेन वापसी में, गाड़ी संख्या 05578 आनंद विहार से सहरसा के बीच सप्ताह में पांच दिन चलेगी। इस ट्रेन को शनिवार एवं सोमवार को नहीं चलाया जाएगा। स्पेशल गरीब रथ ट्रेन वापसी में आनंद विहार से 05.15 बजे चलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से सुबह 5:00 बजे चलकर प्रस्थान कर अगले दिन 01.10 रक्सौल, 02.40 बजे सीतामढ़ी और दरभंगा, 06.00 बजे सकरी, 06.25 बजे झंझारपुर, 06.45 बजे घोघरडीहा, 08.03 बजे निर्मली, 08.30 बजे सरायगढ़ होते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।