Bihar Four lane: हर गांव चौराहा अब 50 किलोमीटर की दुरी में कनेक्ट होगा फोरलेन से, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दी जानकारी

Bihar Four lane Update: बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि बिहार हाईवे विजन-2030 को धरातल पर उतरना हमारी प्राथमिकता है और राज्य के हर हिस्से से 50 किलोमीटर पर फोरलेन (Bihar Four lane) की पहुंच सुनिश्चित होगी।
पथ निर्माण विभाग के सभाकक्ष में सिन्हा ने बुधवार को विस्तृत विभागीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कई विभागीय कार्यों को समयबद्ध और लागत प्रभावी तरीके से निष्पादित करने, अनुश्रवण प्रणाली को बेहतर बनाने, विभाग के उपभागों के बीच बेहतर तालमेल बनाने और सुरक्षित संपकर्ता से जुड़े कई अहम निर्णय भी लिए गए।
उक्त बैठक के बारे में जानकारी देते हुए सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पथनिर्माण विभाग की ओर से विकसित बिहार के लक्ष्य के साथ करीब 6650 करोड़ रुपए की परियोजनाएं चल रही है। इसके अतिरिक्त करीब 2000 करोड़ की योजनाएं निविदा के चरण में हैं और 1060 करोड़ रुपए की योजनाएं एकरारनामा के स्तर पर हैं। प्राथमिकता के आधार पर विभाग के विजन-2030 में राज्य के किसी भी हिस्से को 50 किलोमीटर के भीतर किसी न किसी फोरलेन हाईवे तक पहुंच सुलभ कराने पर बल दिया गया है।