Haryana train time table: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाईं 25 रेलगाड़ियां, 6 ट्रेनों के रूटों में 29 नवंबर से होगा बदलाव

Haryana train time table: हरियाणा प्रदेश के यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे विभाग ने बड़ा तोहफा दिया है। त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या अधिक होने से रेलवे शनिवार से 25 ट्रेनें स्पेशल चलाने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 2 नवंबर से 25 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
ट्रेन संख्या 04715, बीकानेर शिर्डी साईनगर स्पेशल 12:10 बजे, ट्रेन संख्या 04717, हिसार तिरुपति स्पेशल 14:10 बजे, ट्रेन संख्या 04823,जोधपुर-मऊ स्पेशल 17:30 बजे, ट्रेन संख्या 09657, दौरई (अजमेर) बढ़नी स्पेशल 3 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 09653, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 17:50 बजे, ट्रेन संख्या 05098, दौरई (अजमेर) टनकपुर स्पेशल 16:05 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 06588, भगत की कोठी (जोधपुर) एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 5 बजे, ट्रेन संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर स्पेशल06:15 बजे और ट्रेन संख्या 09722, उदयपुर- जयपुर स्पेशल 15-05 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 04705, श्रीगंगानगर-जयपुर स्पेशल 23:45 बजे, ट्रेन संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल 13-05 बजे चलेगी। ट्रेन संख्या 04801, जयपुर- सीकर स्पेशल 7:30 बजे, ट्रेन संख्या 04802, जयपुर सीकर स्पेशल 19:25 बजे और ट्रेन संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी स्पेशल 9-10 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल 15:05 बजे, ट्रेन संख्या 04853, सीकर-लोहारू स्पेशल 20:50 बजे रवाना होगी। ट्रेन संख्या 04854, लोहारू सीकर स्पेशल 04:20 बजे, ट्रेन संख्या 09639, मदार (अजमेर)-रोहतक स्पेशल 04:30 बजे रवाना होगी।
हरियाणा में इन 6 ट्रेनों के रूट में किया बदलाव
गाड़ी नंबर 22995, दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन का मार्ग बदलकर रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी और रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाड़ी नंबर 22996, जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी, और यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाड़ी नंबर 15013, जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अब फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी और परिवर्तित मार्ग रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।
गाड़ी नंबर 15014, काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी, और नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।गाड़ी नंबर 20487, बाड़मेर-दिल्ली ट्रेन बाड़मेर से प्रस्थान करती है, जिसके रुट में 28 नवंबर से 9 जनवरी तक (46 ट्रिप) बदलाव कर दिया गया है, अब ये ट्रेन फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी और ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।गाड़ी नंबर 20488, दिल्ली-बाड़मेर ट्रेन दिल्ली से प्रस्थान करती है, जिसका रूट 28 नवंबर से 10 जनवरी तक (46 ट्रिप) बदल दिया गया है, अब ये ट्रेन रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी और नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहरेंगी।