Haryana News: हरियाणा में 1 लाख से अधिक कर्मचारियों की हो गई मौज, नायब सैनी सरकार ने नौकरी पक्की करने के दिए आदेश

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में कच्चे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश में नायब सैनी सरकार ने 5 साल से अधिक समय से सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी कर रहे अस्थाई अस्थाई कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी देने की घोषणा की है। सरकार की घोषणा के बाद प्रदेश के 1 लाख से अधिक अनुबंधित कर्मचारियों को 58 साल तक उनकी सेवाएं सुरक्षित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सरकार की घोषणा के बाद प्रदेश में अतिथि अध्यापक को सहित राजकीय महाविद्यालयों में काम कर रहे प्राध्यापकों और अतिथि प्राध्यापकों की को इसका लाभ मिलेगा। वर्तमान में 2016 प्राध्यापक और 46 अतिथि प्राध्यापक सेवाएं दे रहे हैं। ये प्राध्यापक अब रिटायरमेंट की उम्र तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं। विधि एवं विधायी विभाग की प्रशासनिक सचिव रितु गर्ग दोबारा विधेयक की अधिसूचना जारी करने के बाद लंबे समय से संस्थानों में कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों, अनुदेशकों और सहायक प्राचार्यों को सेवानिवृत्ति आयु तक नौकरी की गारंटी मिल गई है।
अतिथि अध्यापकों को भी मिली बड़ी सौगात, 58 वर्ष की उम्र तक मिली जब सुरक्षा की गारंटी
नायब सैनी सरकार ने हरियाणा प्रदेश ने प्राध्यापकों और अतिथि प्राध्यापकों को 58 वर्ष की आयु तक जॉब सुरक्षा की गारंटी दी है। प्रदेश में जो प्राध्यापक और अतिथि प्राध्यापक 15 अगस्त 2024 तक नौकरी में अपना 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं उन्हें 58 वर्ष की उम्र तक नहीं हटाया जाएगा। इसके अलावा सरकार की तरफ से प्रतिवर्ष 1 जनवरी और 1 जुलाई से घोषित किए जाने वाले मंहगाई भत्ते (DA) के अनुसार प्राध्यापकों को और अतिथि प्राध्यापकों की तनख्वाह में भी बढ़ोत्तरी की जिएगी।
इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरायु योजना के तहत इन कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष पांच लाख रुपये तक फ्री उपचार के साथ मृत्यु सह सेवानिवृत्ति और ग्रेच्युटी का लाभ भी मिलेगा। वहीं महिला कर्मचारियों को सरकार द्वारा मातृत्व और एक्सग्रेसिया का लाभ भी दिया जाएगा।
वहीं कर्मचारी संगठन अनुबंध असिस्टेंट प्रोफेसरों को सेवा सुरक्षा की गारंटी देने की मांग करने लगे हैं। वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में 1443 ऐसे असिस्टेंट प्रोफेसर हैं जो अनुबाद आधार पर काम कर रहे हैं और सरकार से सेवा की गारंटी मांग रहे हैं।