Movie prime

Haryana News: हरियाणा में कर्मचारियों के जींस पहनने पर लगाई रोक, HCS अफसर ने जारी किया आदेश

Haryana News: हरियाणा में कर्मचारियों के जींस पहनने पर लगाई रोक, HCS अफसर ने जारी किया आदेश
 
 हरियाणा में कर्मचारियों के जींस पहनने पर लगाई रोक

Haryana News: हरियाणा प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के हिसार जिले में तैनात लेडी HCS अफसर ने सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों के जींस पहनने पर रोक लगा दी है। HCS अफसर ने सरकारी कार्यालय में जींस की जगह फॉर्मल ड्रेस पहनने की तैयारी किए हैं। हिसार में जीस लेडी अफसर ने यह आदेश जारी किया है उन्होंने आज ही हिसार जिले में जॉइनिंग की है। 

एसडीएम ज्योति मित्तल ने जारी की आदेश 

हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले में आज एसडीएम का पद संभालते ही कर्मचारियों के कार्यालय में जींस पहनने पर रोक लगाने की आदेश जारी कर दिए हैं।
एसडीएम ज्योति मित्तल ने जॉइनिंग लेते ही आज ही यह आदेश पारित कर दिया। हिसार जिले की एसडीएम ज्योति मित्तल द्वारा ड्रेस कोड के आदेश जारी करते ही सभी कर्मचारियों में काना फूसी शुरू हो गई। एसडीएम ने यह आदेश जारी करने के पीछे मुख्य उद्देश्य करेले में अनुशासन स्थापित करना बताया जा रहा है।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पहनी होगी निर्धारित वर्दी 

हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले में आज एसडीएम ज्योति मित्तल ने कर्मचारी के जींस पहनकर कार्यालय में आने पर रोक लगाने के साथ-साथ चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी निर्धारित वर्दी पहनकर कार्यालय में आने की आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं आज हिसार में जॉइनिंग करने के बाद दौरे पर निकली एसडीएम ने कार्यालय में जींस पहनकर आए कई कर्मचारियों को एसडीएम ने टोकते हुए फॉर्मल ड्रेस पहनकर आने को कहा। एसडीएम ज्योति मित्तल ने कार्यालय हिसार में कार्यरत सभी अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों को भी  ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान पहनकर कार्यालय में पहनकर करेले में आने की आदेश दिए हैं। उन्होंने कर्मचारियों को आदेशों की पालना दृढता से करने हेतु भी कहा।