Movie prime

हाई स्पीड फ्री इंटरनेट से जुड़ेंगे हरियाणा के गांव ,एक करोड़ लोगों को मिलेगा इस सरकारी स्कीम का लाभ

हाई स्पीड फ्री इंटरनेट से जुड़ेंगे हरियाणा के गांव ,एक करोड़ लोगों को मिलेगा इस सरकारी स्कीम का लाभ
 
हाई स्पीड फ्री इंटरनेट

high speed free internet:हरियाणा के सभी गांव हाई स्पीड फ्री इंटरनेट से जुड़ेंगे। हरियाणा सरकार ने भारत सरकार निगम लिमिटेड के साथ मिलकर पंचायत में सरकारी संस्थाओं को फ्री फाइबर टू द होम इंटरनेट कनेक्शन देने की योजना शुरू की है। 

हरियाणा सरकार की इस हाई स्पीड इंटरनेट फ्री योजना से गांव के सरकारी संस्थाओं की चंडीगढ़ या मुख्यालय से फाइलों की ऑनलाइन मूवमेंट में तेजी आएगी । साथ ही किसानों को भी इसका सीधा लाभ पहुंचेगा हरियाणा के किसन गांव में बैठकर ही अक्षती पूर्ति पोर्टल के जरिए अपनी फसलों के मुआवजे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

सरकार के इस फैसले से मिलेगा करोड़ों लोगों को लाभ 

हरियाणा सरकार के इस फैसले से एक करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा क्योंकि हरियाणा के गांव मैं लगभग 39% आबादी रहती है उन्हें शहर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, किसान व अन्य लोग किसी भी कार्य के लिए इस इंटरनेट को प्रयोग कर सकते हैं जिससे आम जनता को लाभ मिलेगा। राज्य कि अभी 2.73 करोड़ की आबादी है।

हरियाणा हाई स्पीड फ्री इंटरनेट की योजना से क्या-क्या फायदा होगा 

हरियाणा में अधिकांश सेवाएं सरकार के द्वारा ऑनलाइन की गई है जिनका प्रत्येक व्यक्ति अपने गांव में ही लाभ उठा सकते हैं ।

पोर्टल के जरिए लोग पेंशन मुआवजा जैसी सरकारी स्कीम का लाभ अपने गांव में उठा सकते हैं।

हरियाणा सरकार के द्वारा बनाई गई गांव में ई लाइब्रेरी पर फ्री इंटरनेट की सेवा होने पर बच्चे अच्छे से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

ग्रामीण बेल्ट में लोगों को लाभ लेने के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है इसलिए यह सुविधा गांव में दी जाएगी। 

हाई स्पीड इंटरनेट योजना शुरू होने से गांव के सरकारी ऑफिस में आवेदन की सुविधा मिलेगी।

किस प्रकार लेंगे गांव के लोग इस योजना का लाभ 

योजना का लाभ सिर्फ सरकारी योजनाओं में ही मिलेगा। 

पंचायत सेक्रेटरी के जरिए स्कीम को ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे। 

ग्रामीणों की फाइल डायरेक्ट विभाग के हेड क्वार्टर पहुंच पाएगी। 

हाई स्पीड इंटरनेट कितने टाइम तक मिलेगा फ्री कनेक्शन 

इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत को 2 सालों के लिए 10 fth कनेक्शन दिए जाएंगे. यह कनेक्शन पूरी तरह से निशुल्क होंगे इन कनेक्शन के जरिए सरकारी कामों में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है ।इस योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन को लेकर मुख्य सचिव विवेक जोशी एक मीटिंग भी कर चुके हैं।

इस मीटिंग में बताया गया है कि 130 करोड़ की इस परियोजना को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से फंड किया जाएगा इस पहल का उद्देश्य डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ाना है और ग्रामीण समुदाय को हाई स्पीड इंटरनेट सेवाए प्रदान करके सशक्त बनाना है।

हरियाणा में कौन-कौन सी सेवाएं ऑनलाइन मिल रही है 

1. सरल हरियाणा पोर्टल: सरल पोर्टल से घर बैठे ऑनलाइन सेवाएं ले सकते हैं सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए अब कार्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं किसी विभाग से संबंधित समस्या शिकायत या अन्य काम के लिए कंप्यूटर या मोबाइल पर ही काम करवा सकते हैं इसके लिए हरियाणा सरकार ने saralharyana.gov.in पोर्टल बनाया है.
2. Haryana Sarkar website: इस वेबसाइट पर हरियाणा सरकार और हरियाणा के मुख्यमंत्री से जुड़ी जानकारी प्राप्त होती है यहां से शासन ट्रैक रिकॉर्ड ,मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्यमंत्री राहत कोष, मंत्रियों की परिषद से जुड़ी सभी जानकारी आप घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
3. उत्तर हरियाणा बिजली विभाग निगम लिमिटेड: इस पोर्टल पर बिजली बिल की स्थिति ऑनलाइन आप चेक कर सकते हैंकि आपका कितना बिजली बिल आया है ,कितना भरा गया है और कितना बाकी है.
4. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पोर्टल पर प्लाट की स्थिति ऑनलाइन आप घर बैठे जांच सकते हैं.
5. राष्ट्रीय सरकारी सेवाएं पोर्टल: इस पोर्टल पर हरियाणा में विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन किया जा सकता है. जैसे की जन्म प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र जैसी जानकारी आपको राष्ट्रीय सरकारी सेवाएं पोर्टल पर मिलेगी. 
6. हरियाणा पुलिस शिकायत पोर्टल: हरियाणा पुलिस शिकायत पोर्टल पर आप हरियाणा पुलिस को शिकायत या सुझाव भेज सकते हैं. 
7. आधार कार्ड पोर्टल: इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं साथ ही आधार कार्ड में आपको किसी प्रकार का परिवर्तन करवाना हो तो इस पोर्टल के माध्यम से आप करवा सकते हैं इस कॉमन सर्विस सेंटर या सरल केंद्र के जरिए कराया जा सकता है