इंटरसिटी एक्सप्रेस व किसान एक्सप्रेस में जर्मन तकनीक से बने एल एच बी रैंक शामिल आज से शुरू होगा संचलन

Intercity Express and Kisan Express:दिल्ली से श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली दैनिक सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस(DAINIK SUPERFAST INTERCITY EXPRESS) व किसान एक्सप्रेस(KISAN EXPRESS) में रेलवे ने एक नया एलएचबी रैक शामिल किया है। अब दिल्ली इंटरसिटी(DELHI INTERCITY) व बठिंडा से दिल्ली के मध्य संचालित होने वाली किसान एक्सप्रेस (KISAN EXPRESS)नए एलएचबी रैंक के साथ संचालित होंगी जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
रेल प्रशासन की ओर से इन ट्रेनों के लिए एलएचबी रैक(LHB RANK) आवंटन की सूचना जारी की जा चुकी है।
जेडआर-यूसीसी (ZRUCC)के पूर्व सदस्य भीम शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर- दिल्ली- श्रीगंगानगर रेलसेवा(SHRI GANGANAGAR DELHI RAIL SEVA) श्रीगंगानगर से 04 जनवरी 2025 से एवं दिल्ली से 05 जनवरी 2025 से एलएचबी कोच(LHB RANK) से संचालित होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14731/14732 दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली(DELHI BATHINDA DELHI) रेलसेवा दिल्ली से 04 जनवरी 2025 से एवं बठिंडा से 05 जनवरी 2025 से एलएचबी कोच (LHB COACH)से संचालित होगी।
एलएचबी रैक(LHB RANK) में हैं ये आधुनिक सुविधाएं
जर्मन तकनीक(GERMAN TECHNOLOGY) से बने इन रैक में अधिक स्पेस होता है। जिससे यात्री अधिक आरामदायक यात्रा कर सकते हैं। इसके साथ-साथ ये रैक अधिक स्पीड से दौड़ने में सक्षम होते हैं और आसानी से पटरी से नहीं उतरते। यदि दुर्घटना हो भी जाती है तो ये रैक एक दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते और नुकसान की आंशका काफी कम रहती है। जानकारी के मुताबिक इन रैक को मेन्टेनेंस(MAINTENANCE) की आवश्यकता नार्मल रैक के मुकाबले काफी कम रहती है।
ये होंगे कोच
उपरोक्त रेल सेवाओं में एलएचबी रैक(LHB RANK) के 01 वातानुकूलित कुर्सी यान, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 01 द्वितीय शयनयान, 03 द्वितीय कुर्सीयान, 06 साधारण श्रेणी, 01 पावर-कार और 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 15 डिब्बे होंगे।