मानहेरू-बवानीखेड़ा ट्रैक का होगा दोहरीकरण, रेलवे प्लेटफार्म भिवानी रेलवे जंक्शन पर बनेंगे नए दो नए प्लेटफार्म

INDIAN RAILWAYS: भिवानी को रेलवे विभाग की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। पाठकों को बता दें कि इन दिनों उत्तर-पश्चिम रेलवे बीकानेर संभाग द्वारा भिवानी स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेज गति से किया जा रहा है। जिसके तहत पुनर्विकास के प्रथम चरण का कार्य पूरा कर लिया गया है।
मानहेरू-बवानीखेड़ा रेल खंड के 31.50 किलोमीटर रेलमार्ग का अमृत भारत योजना के तहत दोहरीकरण किया जाएगा। इस रेलवे मार्ग का दोहरीकरण करने हेतु रेलवे विभाग करीब 413.09 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस मार्ग का दोहरीकरण होने के बाद ट्रेनों को क्रॉसिंग की समस्या से छुटकारा तो मिलेगा ही मिलेगा साथ ही साथ यात्रियों के भी समय की बचत होगी।
भिवानी जंक्शन पर किया जाएगा पैदल पुल का निर्माण
मानहेरू बवानीखेड़ा ट्रैक का दोहरीकरण करने के अलावा भिवानी जंक्शन पर रेलवे विभाग द्वारा पुल का निर्माण भी किया जा रहा है। जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनाए जा रहे पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को जहां आने जाने में आसानी होगी, वहीं व्यापारी वर्ग को भी आधुनिक सुविधा मिलेगी। जंक्शन पर रेलवे विभाग 12 मीटर चौड़ा पैदल पुल बना बनाने हेतु लगभग 8.17 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
रेलवे महाप्रबंधक ने भिवानी रेलवे जंक्शन पर कार्य प्रणाली की व्यवस्था का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जल्द से जल्द काम निपटाने के निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुल के निर्माण के अलावा यार्ड की रीमॉडलिंग का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। इस दौरान रेलवे रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने मानहेरू-बवानीखेड़ा ट्रैक की लाइनों के दोहरीकरण का निरीक्षण भी किया।
भिवानी जंक्शन पर लगाया जाएगा हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए सोलर प्लांट
भिवानी जंक्शन पर रेलवे विभाग द्वारा जल्द ही हरित ऊर्जा उत्पादन हेतु सोलर प्लांट लगाया जाएगा। इस प्लांट के लगने के बाद जंक्शन की लाइट व्यवस्था में सुधार करने में भी मदद मिलेगी। महाप्रबंधक अमिताभ ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी रेलवे जंक्शन का मुख्य प्रवेश द्वार बेहतर बन चुका है और जल्द ही आकर्षक आधुनिक स्टेशन भवन का निर्माण हो जाएगा। रेलवे विभाग दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाने हेतु स्टेशन पर साइनेज लगाने की भी तैयारी कर रहा है।