National Highway 152D: जींद जिले में रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा नेशनल हाईवे 152 D, बड़े शहरों का सफर भी बनाएगा आसान

National Highway 152D: हरियाणा प्रदेश की स्थापना के साथ जींद को प्रदेश का जिला बनाया गया था। लेकिन प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में जींद जिला विकास के मामले में काफी पीछे चुका था। वैसे तो जींद जिले को हरियाणा प्रदेश की राजनीतिक राजधानी बोला जाता है लेकिन विकास के मामले में आज भी है जिला प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में काफी पीछे है। इसके पीछे मुख्य कारण इस जिले में औद्योगिक क्षेत्र में हुए कम विकास को माना जाता है। इस जिले में औद्योगिक विकास नाम मात्र का हुआ है। इसके पीछे मुख्य कारण जींद जिले में रोड कनेक्टिविटी की काफी बुरी हालत को माना जाता था। लेकिन पिछले कुछ सालों में जींद जिले में लगभग 6 नेशनल हाईवे निकालने के लिए सरकार कार्य कर रही है। इनमें से कुछ नेशनल हाईवे बना भी दिए गए हैं। आज हम आपको जींद जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 152 डी के बारे में बताने जा रहे हैं। नेशनल हाईवे 152 डी के शुरू होने के बाद जिले में औद्योगिक क्षेत्र में विकास तो होगा ही होगा इसके साथ-साथ रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे।
बड़ी-बड़ी कंपनियों ने औद्योगिक प्लांट लगाने हेतु जींद जिले में किया सर्वे शुरू
जींद जिले में एक खबर के मुताबिक पिछले 2 सालों से बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने औद्योगिक प्लांट लगाने हेतु सर्वे करवा रहे हैं। इसके पीछे मुख्य कारण प्रदेश के अंदर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 152 डी को माना जा रहा है। इस जिले में ट्रांसपोर्ट की सुविधा के कारण और हरियाणा प्रदेश के मध्य में स्थित होने के कारण देश की कई बड़ी कंपनियां यहां अपनी औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की सोच रहे हैं। आगर जिले में औद्योगिक इकाइयां स्थापित होगी तो जिले के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा भी होंगे। उद्योगपतियों के लिए उद्योग स्थापित करने हेतु जींद सबसे पसंदीदा जिला इसलिए बन गया है क्योंकि इस जिले से अब 152 डी के साथ-साथ लगभग 6 से अधिक नेशनल हाईवे सरकार ने निकाले हैं।
152 डी बनने के बाद जींद जिले के निवासियों का बड़े शहरों का सफर हुआ आसान
हरियाणा प्रदेश में सरकार द्वारा निर्मित 152 डी नेशनल हाईवे ने जींद जिले के निवासियों का बड़े शहरों का सफर आसान बना दिया है। इस हाईवे ने जींद जिले के लोगों की कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, चंडीगढ़, रोहतक, महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी आदि शहरों की यात्रा को सुगम बनाया है। इसके साथ-साथ जींद जिले के यात्री राजस्थान जाने हेतु और दिल्ली जाने हेतु भी इस हाइवे से सफर कर सकते हैं। सरकार द्वारा इस हाईवे से कई अन्य एक्सप्रेसवे जोड़े गए हैं, जो आपके सफर को और भी आसान बनाता है। इस हाइवे पर सफर करने के दौरान छोटी गाड़ियों को जहां 3240 रुपए मासिक और बड़ी गाड़ियों को 5240 मासिक टैक्स के रूप में देने पड़ते हैं। वहीं अगर आप एक बार इस रोड पर सफर करते हैं तो आपको छोटी गाड़ी का आने-जाने का 145 रुपए और बड़ी गाड़ी का आने जाने का 235 रुपए टैक्स के रूप में चुकाना पड़ेगा।
जींद जिले के जुलाना और पीलूखेड़ा के क्षेत्र में 152 डी पर प्रवेश हेतु बनाए गए हैं जलेबी चौक
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले के निवासी अगर 152 डी नेशनल हाई-वे पर यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि जिले के जुलाना क्षेत्र और पीलूखेड़ा क्षेत्र में इस हाईवे पर प्रवेश हेतु जलेबी चौक का निर्माण किया गया है। इस चौक के माध्यम से आप 152 डी नेशनल हाईवे पर सफर कर सकते हैं। पीलूखेड़ा के पास बनाए गए जलेबी चौक से सबसे ज्यादा फायदा सफीदों विधानसभा के नीचे आने वाले गांव के ग्रामीण उठते हैं। वहीं जुलाना क्षेत्र के पास बनाए गए जलेबी चौक से जींद जिले के निवासी रोहतक, महेंद्रगढ़ की यात्रा करने हेतु प्रवेश करते हैं। आपको बता दें कि सरकार द्वारा बनाए गए इन चौक के माध्यम से जींद जिले के साथ-साथ आसपास के लगने वाले जिलों के निवासी भी 152 डी नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं। इस नेशनल हाईवे ने जींद जिले के निवासियों का सफर आसान बनाने के साथ-साथ उन्हें ट्रैफिक से भी निजात देने का काम किया है।
152 डी नेशनल हाईवे पर मिलती है यह सुविधाएं
जींद जिले से होकर गुजरने वाले 152 डी नेशनल हाईवे पर अगर सुविधाओं की बात करें तो
यह हाईवे एक उन्नत प्रबंधन के तहत बनाया गया है। इस हाइवे पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए विभिन्न चावन पर शौचायलयों की व्यवस्था भी की गई है। गाड़ियों में पेट्रोल डलवाने हेतु इस हाइवे पर जगह-जगह पेट्रोल पंप की व्यवस्था भी की गई है। वहीं यात्रियों के भजन और चाय नाचते हेतु 152 डी नेशनल हाईवे पर कियोस्क रेस्तरां और ढाबे खोले गए हैं। इस रोड पर आपको ट्रॉमा सेंटर भी देखने को मिलेंगे। नेशनल हाईवे 152 डी पर सड़क किनारे की सुविधाएं रणनीतिक रूप से स्थित की गई हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी मार्ग पर दो टोल बूथ स्थापित किए गए हैं। वही इस हाइवे पर आठ ओवरब्रिज बनाए गए हैं।