Movie prime

Rohtak-Jind NH 352: नेशनल हाईवे 352 ने बदल दी जींद और जुलाना की किस्मत, प्रॉपर्टी के दामों में आया उछाल

जुलाना, नरवाना और उचाना क्षेत्र में भी नेशनल हाईवे 352 ने खोल दिए हैं विकास के दरवाजे
 
NH 352 IN HARYANA ROUTE MAP
जींद शहर में नेशनल हाईवे 352 के बाईपास पर बन चुकी हैं कई वेद कॉलोनियों

Rohtak-Jind NH 352: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे 352 ने जींद के साथ-साथ जुलाना, उचाना और नरवाना की किस्मत को भी बदल कर रख दिया है। नेशनल हाईवे 352 के निकलने के बाद अब जींद जिले में प्रॉपर्टी के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। इस हाइवे के निर्माण से पहले जहां जींद में प्रॉपर्टी के दाम 10 हजार रुपए प्रति वर्ग फुट से भी कम थे वही आज 50 हजार रुपए प्रति वर्ग फुट से भी ऊपर पहुंच चुके हैं। जींद शहर के साथ-साथ इस हाइवे के निकलने के बाद जुलाना और उचाना व नरवाना क्षेत्र में भी प्रॉपर्टी के दामों में भारी इजाफा हुआ है। नेशनल हाईवे 352 का जींद शहर में निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अब एक तरफ जहां प्रॉपर्टी के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ शहर के लोगों को ट्रैफिक से भी काफी निजात मिल है। आपको बता दें कि जींद शहर में नेशनल हाईवे 352 का बाईपास बनाया गया है। जिसके चलते लोगों को शहर में ट्रैफिक से होने वाली समस्याओं से निजात मिला है। 

जींद शहर में नेशनल हाईवे 352 के बाईपास पर बन चुकी हैं कई वेद कॉलोनियों

नेशनल हाईवे 352 बनने के बाद सबसे ज्यादा विकास जींद शहर में हुआ है। जींद शहर में अब आपको नेशनल हाईवे 352 के बाईपास पर बड़े-बड़े होटलों के साथ कई आवासीय कालोनियां भी दिखाई देगी। इन कॉलोनियों में शुरुआत में लोगों को जो प्लॉट 15 से 17 हजार रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से मिले थे, उन्ही प्लोटों की कीमत अब 50 हजार रुपए प्रति वर्ग फुट से भी ऊपर चली गई है। वर्तमान में जींद शहर की पूर्व दिशा में बने नेशनल हाईवे 352 के बाईपास पर सरकार द्वारा अप्रूव्ड ग्रीन वैली, ग्रीन सिटी, फ्लावर वैली सहित कई आवासीय कॉलोनियों में 30 से 50 हजार रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से प्लॉट मिल रहे हैं। इसके अलावा जींद शहर में बने बाईपास पर आपको कई बड़े होटल भी देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा प्रशासन द्वारा जींद शहर का नया बस स्टैंड भी नेशनल हाईवे 3 सुबह होने के बाईपास पर बना दिया गया है। नया बस स्टैंड नेशनल हाईवे 352 ने पर शिफ्ट होने के बाद इस क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में विकास में भी बढ़ोतरी हुई है।

जुलाना, नरवाना और उचाना क्षेत्र में भी नेशनल हाईवे 352 ने खोल दिए हैं विकास के दरवाजे

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में नेशनल हाईवे 352 शुरू होने के बाद जींद के साथ-साथ जुलाना, उचाना और नरवाना में भी विकास के दरवाजे खुल गए हैं। आपको बता दें कि रोहतक-जींद नेशनल हाईवे 352 (NHAI) पर जींद और जुलाना में बाईपास बनाए गए हैं वहीं उचाना और नरवाना में यह हाईवे शहर के बीचों बीच से होकर निकलता है। जींद शहर में जहां बाईपास बनने के बाद विकास के कार्यों में तेजी आई है तो वहीं उचाना और नरवाना में इस हाइवे के बनने के बाद व्यापारिक गतिविधियों के साथ-साथ प्रॉपर्टी के दामों में भी काफी तेजी देखने को मिली है। उचाना विधानसभा में इस हाइवे पर आपको कई औद्योगिक इकाइयां नजर आएंगी। इसके अलावा कई स्कूलों और कॉलेजों का निर्माण भी इस हाई-वे पर किया गया है। जुलाना में बाईपास बनने के बाद शहर में ट्रैफिक की समस्याओं से लोगों को काफी हद तक राहत मिली है। इसके अलावा इस क्षेत्र में आपको कई जगह बड़े-बड़े होटल भी बने हुए दिखाई देंगे।

हाई-वे पर किसानों की जमीनों के दाम छूने लगे आसमान

जींद जिले में नेशनल हाईवे 352 का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आसपास लगने वाली किसानों की जमीनों के दाम भी अब आसमान छूने लगे हैं। इस हाइवे के निर्माण से पहले इस जिले की जमीनों के काफी कम दाम थे। लेकिन नेशनल हाईवे 352 (NATIONAL HIGHWAY 352)  ने निकालने के बाद अब किसानों की जमीनों के दाम आसमान छूने लगे हैं। नरवाना, उचाना, जींद और जुलाना सहित कुछ स्थानों पर तो जमीनों के दाम करोड़ों रुपए प्रति एकड़ तक पहुंच गए हैं। वहीं इस हाई-वे के निकलने के बाद बड़े-बड़े उद्योगपति अब जींद जिले में अपनी औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने हेतु किसानों से जमीन प्राप्त करने के लिए संपर्क करने लगे हैं।