Haryana News: हरियाणा में बुजर्गों के साथ अब विधवाओं को मिलेगा पेंशन बढ़ोतरी का लाभ, सैनी सरकार ने दिया लाखों लोगो को तोहफा...
सरकार कि तरफ से आर्थिक रूप के साथ साथ विभिन्न श्रेणियों के लोगों को सहायता के लिए पेंशन के रूप में लाभ मिलता है। अब सरकार एक योजना बना रही है जिससे लोगों 32 लाख लोगों को लाभ मिलने वाला है।

Haryana Pension Scheme हरियाणा में बुजर्गों समेत विभिन्न श्रेणियों के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सरकार जल्दी ही पेंशन बढ़ोतरी का लाभ दे सकती है।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की सरकार कि तरफ से आर्थिक रूप के साथ साथ विभिन्न श्रेणियों के लोगों को सहायता के लिए पेंशन के रूप में लाभ मिलता है। अब सरकार एक योजना बना रही है जिससे लोगों 32 लाख लोगों को लाभ मिलने वाला है।
प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों में मिलने वाली सामाजिक पेंशन में कभी भी बढ़ोतरी की घोषणा हो सकती है। इस दफा भी पिछले 5 वर्षों के अनुसार हर पेंशन धारक की पेंशन में 250 रुपए का इजाफा करने की तैयारी हो चुकी है। प्रदेश में सभी श्रेणियों में लाभाथियों को प्रति माह 3 हजार रुपए मिलते हैं।
इसे लेकर सोशल जस्टिस, एंपवारमेंट, वेलफेयर ऑफ शेड्यूल कास्ट एंड बैकवर्ड क्लासेस एंड अंत्योदय (सेवा) डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष के तीन माह की डिमांड वित्त विभाग को भेज दी है। मंजूरी कभी भी मिल सकती है। जनवरी से ही 250 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी।
साल केट 2,100 की लाडो लक्ष्मी योजना पर मंथन शुक्कू अगले वित्त वर्ष के पेश होने वाले बजट में महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना लागू हो सकती है। इसे लेकर अधिकारियों की बजट है कि बैठकों में यह भी चर्चा हुई है कि इस योजना में बड़े बजट की जरूरत है। जिसे लेकर मंथन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास
बैठकों में भी चर्चा की जा रही है। भाजपा का सभी महिलाओं को 2,100 रुपए मासिक दिए जाने का वादा था।
हालांकि सूत्रों का कहना
विभाग की ओर से इस योजना को लेकर बजट की मांग कर दी है।
अगले नौ माह के बजट का प्रावधान अगले वित्त वर्ष के बजट में किया जा सकता है। भाजपा सरकार ने अपने पिछले • कार्यकाल में 3 हजार रुपए तक पेंशन (Haryana Pension Scheme) करने का वादा किया था। उसके अनुसार पेंशन में बढ़ोतरी करते हुए हर साल 250 रुपए बढ़ाए थे। अभी भी चुनावी वादे में पेंशन को महंगाई व साइंटिफिक फार्मूले के अनुसार बढ़ाने का वादा किया था। लेकिन सूत्रों का कहना है कि सेवा विभाग द्वारा प्रत्येक पेंशन धारक की पेंशन 250 रुपए
सबसे ज्यादा इन श्रेणियों के हैं पेंशन धारक Haryana Pension Scheme
पेंशन
बुजुर्ग
विधवा
श्रेणी 21.28.477 लाडली
दिव्यांग
6.85.515
2.07.838
41354
मासिक बढ़ोतरी के अनुसार बजट को मांग की गई है। पेंशन बढ़ोतरी से करीच 32 लाख लोगों को फायदा होगा। पेंशन में 250 की बढ़ोत्तरी कभी भी हो सकती है