Movie prime

ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे 352A को लेकर आया नया अपडेट, सैकड़ो गांवों की बदलेगी किस्मत

ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे 352A को लेकर आया नया अपडेट, सैकड़ो गांवों की बदलेगी किस्मत
 
ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे 352A
New update regarding Greenfield National Highway 352A, the fate of hundreds of villages will change.

Jind-Sonipat National Highway 352A: ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे 352A को लेकर नया अपडेट सामने आया है। NHAI सोनीपत से डिप्टी मैनेजर मिनी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे 352ए का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है अब इस हाईवे को वाहनों के लिए खोलने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि इस नेशनल हाईवे के शुरू होने के बाद जींद और सोनीपत जिले के यात्रियों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। मिनी सिंह ने कहा कि ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे के शुरू होने के बाद जींद जिले के लोगों के लिए दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा। जींद जिले से दिल्ली की यात्रा करने वाले लोगों के लिए ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे का सफर सबसे छोटा रहेगा। इस नेशनल हाईवे के शुरू होने के बाद लोगों कि ईंधन और समय दोनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस हाइवे पर काम लगभग पूर्ण हो चुका है और किसी भी समय आमजन के लिए इसे शुरू किया जा सकता है।

ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग 352A पर खर्च हुए 1350 करोड़ रुपए  

हरियाणा प्रदेश के सोनीपत जिले और जींद जिले में बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर सरकार द्वारा 1350 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। एनएचआईए (NHAI) के अधिकारी मिनी सिंह ने बताया कि जींद और सोनीपत जिले में बनाए गए लगभग 80 किलोमीटर लंबे सोनीपत ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग 352A पर सरकार द्वारा लगभग 1350 करोड़ खर्च किए गए हैं। इस राजमार्ग के शुरू होने के बाद जींद और सोनीपत जिले के लोगों को सफर में सुविधा मिलेगी। जींद शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों को भी सोनीपत ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग 352A का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सोनीपत ग्रीन फील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग 352A के निर्माण से जींद से सोनीपत का सफर 55 मिनट में पुरा हो सकेगा। 


जींद और सोनीपत जिले के इन गांव चमकेगी की किस्मत

ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे 352 ए के शुरू होने के बाद जींद और सोनीपत जिले के सैकड़ो गांव की किस्मत पलट जाएगी। यह  ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग जींद शहर से शुरू होकर जिले के गांव निर्जन, पिंडारा, लखमीरवाला, और बराह खुर्द के साथ-साथ बराह कलां, खरकरामजी, चाबरी, ललित खेड़ा, भिड़ताना, मोरखी, मालसरी खेड़ा और भंभेवा व सिवानामाल गांव से होते हुए गुजरेगा। इन गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने के कारण जमीनों के दामों में भारी बढ़ोतरी होगी। जींद के साथ-साथ सोनीपत जिले के भी दर्जनों गांव को ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे शुरू होने के बाद लाभ मिलेगा। NHAI ने 352A के निर्माण के लिए इन गांव की लगभग 60 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण किया है। यह नेशनल हाईवे बनने के बाद जींद शहर के साथ-साथ इस रोड पर आने वाले इन गांव के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस हाइवे के शुरू होने के बाद अब आसपास लगते क्षेत्र के गांवों में विकास के नए दरवाजे भी खुलेंगे।