Movie prime

डॉक्टर की पिटाई को लेकर नीतीश पर भड़के राहुल, कहा- सिर्फ सत्ता से चिपके रहना मकसद 

उन्होंने नीतीश-भाजपा सरकार को सत्ता की राजनीति का प्रतीक बताया और कहा कि सिर्फ सत्ता से चिपके रहना मकसद है.
 
rahul and nitish

बिहार के गया में एक डॉक्टर को बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने पर पेड़ से बांधकर पीटने की घटना ने सियासत गरमा दी है.

राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि अपराध, बेरोजगारी और पलायन बिहार की असली पहचान बन चुके हैं.

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है.

उन्होंने गया जिले में एक डॉक्टर साथ हुई बर्बर मारपीट की घटना को लेकर राज्य सरकार को घेरा और कहा कि बिहार में अपराध, बेरोजगारी और पलायन नीतीश-भाजपा सरकार की असली पहचान बन गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया बिहार कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए एक वीडियो के बाद सामने आई. वीडियो में देखा जा सकता है

कि डॉ जितेन्द्र यादव नामक एक चिकित्सक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा जा रहा है. कि डॉ यादव ने एक बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज किया था, जिसके बाद बलात्कार के आरोपी और उसके समर्थकों ने डॉक्टर को निशाना बनाया.